नई दिल्ली :
पटपड़गंज सीपीई स्टडी सर्किल (Patparganj CPE Study Circle) ऑफ NIRC ऑफ ICAI द्वारा रविवार को अपने 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन शाम 5 बजे से कासाला मार्वेला, आईपी एक्सटेंशन (राष्ट्रीय विक्टर पब्लिक स्कूल के पास) में आयोजित होगा.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, ICAI के पूर्व अध्यक्ष सीए एन.डी. गुप्ता और कई अन्य गणमान्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
समारोह में स्वामीनारायण अक्षरधाम के परम पूज्य वत्सल मुनि जी और डीएम स्वामी जी का आशीर्वचन एवं दीप प्रज्वलन होगा.
कार्यक्रम में एक विशेष डॉक्युमेंट्री, सांस्कृतिक संध्या, भजन संध्या “गीतों भरी शाम आपके नाम” (Pawan Art Group द्वारा प्रस्तुति), सीए परिवार की प्रस्तुतियाँ, स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा 10 मिनट की हेल्थ टॉक, लकी ड्रा और वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान समारोह भी होगा.
ICAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा, पूर्व अध्यक्ष सीए वेद जैन, सीए अमरजीत चोपड़ा, सीए अतुल गुप्ता सहित कई केंद्रीय परिषद सदस्य, एनआईआरसी के पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष व प्रमुख सदस्य, दिल्ली के वरिष्ठ सीए, समाजसेवी और शिक्षाविद इस आयोजन में शिरकत करेंगे.
कार्यक्रम के आयोजक सीए सुधीर कुमार अग्रवाल (संस्थापक संयोजक), सीए अजय गुप्ता (संयोजक) और सीए सतीश अग्रवाल (उप संयोजक) ने सभी सदस्यों को पूरे परिवार सहित शामिल होने का आग्रह किया है.
यह आयोजन न केवल चार्टर्ड अकाउंटेंट समुदाय की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि समाज और प्रोफेशन में उनकी भूमिका को रेखांकित करने वाला एक प्रेरणादायी अवसर भी होगा.