नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में उन दंपत्तियों के लिए राहत की खबर है जो संतान सुख से वंचित हैं. कैलाश डीपक अस्पताल, कड़कड़डूमा में 12 जुलाई 2025 को एक निशुल्क मेगा फर्टिलिटी कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क परामर्श और टेस्टिंग की सुविधा दी जाएगी. यह कैंप सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा.
अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस विशेष शिविर के दौरान बांझपन विशेषज्ञ द्वारा मुफ्त परामर्श और TVS स्कैन (केवल बांझपन के मरीजों के लिए) की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अतिरिक्त, IVF पैकेज की शुरुआती कीमत ₹1 लाख रखी गई है, जिसमें स्टिमुलेशन इंजेक्शन भी शामिल हैं.
किसे परामर्श लेना चाहिए?
यह कैंप उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो निम्न समस्याओं के चलते गर्भधारण नहीं कर पा रहे हैं:
एंडोमेट्रियोसिस
पीसीओएस (PCOS)
इरेक्शन डिस्फंक्शन
समयपूर्व मेनोपॉज
पुरुष बांझपन
शुक्राणुओं की कमी या अनुपस्थिति
विशेषज्ञों की राय:
इस संबंध में कैलाश IVF सेंटर की वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि “आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली और खानपान की आदतों के कारण कई दंपत्तियों को गर्भधारण में दिक्कत होती है. ऐसे में शुरुआती जांच और परामर्श से इलाज की दिशा तय हो सकती है.
हमारा उद्देश्य है कि हम सही समय पर उचित मार्गदर्शन देकर जोड़ों को संतान प्राप्ति का सुख दे सकें.
एक अन्य विशेषज्ञ का कहना है की “पुरुषों में बांझपन तेजी से बढ़ रही एक समस्या है, लेकिन कई मामलों में यह इलाज योग्य है. इस कैंप के जरिए हम ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें सही इलाज की राह दिखाएंगे.
संपर्क और पंजीकरण:
इस शिविर से जुड़ी अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए इच्छुक व्यक्ति इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 9355-9355-02 या 0120-2533333
कैलाश अस्पताल का यह प्रयास न केवल जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि उन परिवारों के लिए आशा की किरण भी है जो मातृत्व और पितृत्व की खुशी पाना चाहते हैं