एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में Youth brigade For Nation द्वारा ‘तिरंगा यात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया. यात्रा रविवार सूबह 11 बजे इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट से शुरू होकर हिमवर्षा, अजन्ता, बाटला, जोशी कॉलोनी, आप्रपाली और बालको मार्केट तक निकाली गई. यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और शहीदों के बलिदान को नमन करना था.
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ पूर्व निगम पार्षद अपर्णा गोयल, क्षेत्र के भाजपा नेता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे यात्रा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, राजनीतिक पार्टी के सदस्य और युवा हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ पूरे मार्ग पर निकले.
कार्यक्रम में शामिल हर्ष मल्होत्रा ने यूथ ब्रिगेड फॉर्मेशन द्वारा आयोजित इस तिरंगा यात्रा की प्रशंसा की, उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं भी दी.
आयोजन के संयोजक राकेश बघेल ने बताया कि ‘तिरंगा यात्रा’ न केवल देश की आज़ादी के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि है बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का प्रयास भी है. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर तिरंगे की शान में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए और ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता मजबूत होती है.
यात्रा के दौरान पूरे मार्ग को तिरंगे झंडों और देशभक्ति के बैनरों से सजाया गया प्रतिभागियों ने सफेद परिधान पहनकर और तिरंगा धारण कर देशभक्ति का उत्साह दिखाया बालको मार्केट पहुंचने पर सभा का आयोजन हुआ. जिसमें वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान पर विचार रखे और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
आपको बता दें कि Youth Brigade For Nation द्वारा पिछले 10 साल से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है हर वर्ष इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं और तिरंगे के सम्मान में अपनी सहभागिता निभाते हैं.