पटपड़गंज में महिलाओं ने उल्लासपूर्वक मनाया तीज महोत्सव, पारंपरिक खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा के वार्ड 198 वेस्ट विनोद नगर में रविवार को हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के उल्लास, सौंदर्य और सांस्कृतिक रंगों के साथ भव्यता से मनाया गया.

इस विशेष अवसर पर पूर्व निगम पार्षद  गीता रावत द्वारा दुर्गा माता मंदिर परिसर, सी ब्लॉक में महिलाओं के लिए विशेष तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर शामिल हुईं.

कार्यक्रम का उद्देश्य जहां एक ओर नारी शक्ति को मंच देना था, वहीं दूसरी ओर समाज में पारंपरिक पर्वों की भावनात्मक महत्ता को सहेजना भी रहा.

 

“तीज का त्यौहार लाया प्यार का उपहार, नारी की आस्था और श्रृंगार का त्यौहार”—इस भाव को जीवंत करते हुए महिलाओं ने सांस्कृतिक गतिविधियों, गीत-संगीत, नृत्य, हंसी-ठिठोली और रंगारंग खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

महोत्सव में महिलाओं के लिए आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, क्विज, फैशन शो और अन्य मनोरंजक खेलों ने माहौल को जीवंत बना दिया। प्रतिभागियों को पुरस्कार और उपहार देकर सम्मानित भी किया गया, जिससे उनमें खासा उत्साह देखने को मिला.

पूर्व निगम पार्षद गीता रावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “हरियाली तीज महिलाओं की श्रद्धा, संस्कृति और सौंदर्य का प्रतीक पर्व है। हमारा प्रयास है कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी माताएं-बहनें कुछ पल खुशी और सुकून के साथ बिताएं.यह आयोजन सिर्फ उत्सव नहीं, एकजुटता और आत्मबल का उत्साह भी है।”

कार्यक्रम स्थल को पारंपरिक साज-सज्जा और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था, जो पूरे माहौल को तीज के उल्लास से सराबोर कर रहा था.

कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कहा कि तीज महोत्सव के माध्यम से नारी शक्ति की सामाजिक भूमिका और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का यह प्रयास सराहनीय रहा, जिसमें महिलाओं ने न केवल सहभागिता की बल्कि अपने आत्मविश्वास और सामूहिकता का भी परिचय दिया. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए गीता रावत का धन्यवाद भी किया.

More From Author

इंस्टाग्राम लिंक, मोबाइल ऐप और मोटे मुनाफे का झांसा देने वाले साइबर ठगों के हाईटेक जाल से सावधान

पति को छोड़कर लिविंग पार्टनर के साथ रह रही महिला नें फांसी लगा कर की आत्महत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *