न्यू अशोक नगर में वेलनेस सेंटर और धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय का हुआ शुभारंभ

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्थित तीर्थंकर महावीर कॉलोनी में क्षेत्रवासियों के लिए एक नई स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत हुई.

त्रिलोकपुरी विधानसभा से विधायक रविकांत और न्यू अशोक नगर वार्ड के निगम पार्षद व शाहदरा साउथ जोन के पूर्व डिप्टी चेयरमैन संजीव सिंह ने संयुक्त रूप से वेलनेस सेंटर एवं धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय का उद्घाटन किया. यह केंद्र श्री ऋषभदेव रिलीजियस एंड चैरिटेबल सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित किया जाएगा.

विधायक रविकांत ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि यह केंद्र आम लोगों के लिए सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने बताया कि केंद्र में होम्योपैथिक चिकित्सा की सुविधा पूरी तरह निःशुल्क होगी, वहीं फिजियोथेरेपी जैसी सेवाएं मात्र 100 में दी जाएंगी.

उन्होंने कहा कि इससे आमजन, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर तबके को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.

निगम पार्षद संजीव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र में एक ऐसे चिकित्सा केंद्र की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जहां मरीजों को कम खर्च में इलाज मिल सके. उन्होंने कहा कि इस वेलनेस सेंटर के शुरू होने से अब स्थानीय लोगों को मामूली बीमारियों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और क्षेत्र में ही विश्वसनीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे. सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार जताया.

चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि यह केंद्र न केवल चिकित्सा के लिहाज से, बल्कि सामाजिक सेवा के दृष्टिकोण से भी एक अनुकरणीय प्रयास है.
समारोह के अंत में सभी उपस्थित लोगों को केंद्र की सुविधाओं और समय-सारिणी की जानकारी दी गई. क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल बना रहा और इसे जनकल्याण की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है.

More From Author

कोंडली पुल पर कांवड़ शिविर को लेकर आप-भाजपा में टकराव, विधायक पार्षद के बीच हूई नोकझोंक,मामला पहुंचा एसडीएम के पास

ड्यूटी पर तैनात जांबाज़ सब इंस्पेक्टर की यमुनापार में हुए सड़क हादसे में मौत, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *