न्यू उस्मानपुर में मुठभेड़ के बाद वांटेड बदमाश गिरफ्तार, कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी गोली

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया.
जबकि पुलिसकर्मी की जान उसकी बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचा ली घटना रात करीब दो बजे की है. जब स्पेशल स्टाफ की टीम एसीपी ऑप्स के निर्देशन में इलाके में गश्त कर रही थी.

डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया की पुलिस टीम ज़ीरो पुष्ता स्थित बिजलीघर के पास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी.

इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर एक युवक आता दिखाई दिया. टीम ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने अचानक पिस्टल निकाल ली और पुलिस पर फायर झोंक दिया. इसके बावजूद पुलिस ने संयम बरतते हुए आरोपी को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन उसने दूसरी गोली भी चला दी. जो कांस्टेबल परमजीत की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और टल गया बड़ा हादसा

स्थिति गंभीर होते देख पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो गोलियां चलाईं जिनमें से एक आरोपी के पैर में लगी और वह मौके पर गिर पड़ा. पुलिस ने उसे दबोच लिया और घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी पहचान इमरान उर्फ काला उम्र 21 वर्ष पुत्र मुस्तफा निवासी जनता मज़दूर कॉलोनी वेलकम के रूप में हुई.

पुलिस ने मौके से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जांच में पता चला कि जिस बाइक पर आरोपी सवार था वह ज्योति नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी.

आरोपी के खिलाफ न्यू उस्मानपुर थाने में पहले से मामला दर्ज था. और वह फरार चल रहा था इसके अलावा वह वेलकम थाने में दर्ज एक पुराने मामले में भी शामिल रह चुका है.

फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 221 132 109(1) बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पूर्वी और उत्तरपूर्वी दिल्ली में सक्रिय असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की जा रही है.

More From Author

दिल्ली नगर निगम MCD के 12 वार्डों पर उपचुनाव की घोषणा, 30 नवंबर को होंगे मतदान, 3 दिसंबर को होगी मतगणना

गांधी नगर में मानवता हुई शर्मसार, सड़क पर तड़पते घायल को भीड़ देखती रही, दो युवकों ने दिखाई इंसानियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts