एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली:-
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विनोद नगर नेहरू कैंप सेवा बस्ती में रक्षाबंधन का पर्व बहनों और बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाया. इस अवसर पर मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, मंडल अध्यक्ष तरुण गोयल और पूर्व मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता मौजूद रहे.
सचदेवा ने सभी दिल्लीवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व केवल एक उत्सव नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग से जुड़े रहने और अपनत्व के धागे को मजबूत करने का संकल्प है.
उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों से सेवा बस्ती के बच्चों और बहनों की खुशियों पर पिछली सरकार ने ध्यान नहीं दिया और उन्हें राजनीति का शिकार बनाया. भाजपा अब इन बहनों और बच्चों के चेहरे पर वह खुशियां लौटाएगी जिनकी वे हकदार हैं.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी सेवा भाव के साथ दिल्ली की सभी 256 सेवा बस्तियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराएगी. उन्होंने विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार झुग्गीवासियों को आवास, मूलभूत सुविधाएं और बेहतर जीवन देने के लिए लगातार काम कर रही है.
उन्होंने रक्षाबंधन को सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की जीवंत अभिव्यक्ति बताते हुए कहा कि यह पर्व सेवा, समर्पण और अपनत्व का प्रतीक है. यह भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास को दर्शाता है और समाज में प्रेम व सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है. सचदेवा ने कहा कि ऐसे पर्व हमें एकजुट रखते हैं और यह संदेश देते हैं कि समाज के हर वर्ग को सम्मान और समान अवसर मिलना चाहिए.
रक्षाबंधन कार्यक्रम में बस्ती की बहनों ने राखी बांधकर सचदेवा के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की, वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल को उल्लासमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान मिठाई वितरण भी हुआ और सभी ने सामूहिक रूप से इस पावन पर्व का आनंद लिया.