आइपैक्स सोसायटी महासंघ व आइपैक्स भवन वेलफेयर सोसायटी के दीपावली मंगल मिलन समारोह में शामिल हुए विजेंद्र गुप्ता और वीरेंद्र सचदेवा

Yamunapaar Desk

नाई दिल्ली / एम.खान/एस.के.सिन्हा

पूर्वी दिल्ली के आइपैक्स भवन में रविवार को आइपैक्स सोसायटी महासंघ और आइपैक्स भवन वेलफेयर सोसायटी की ओर से भव्य दीपावली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

जिसमें सैकड़ों परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. समारोह का शुभारंभ अतिरिक्त पंजीयक लेख राज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, रवि नेगी, कुलदीप कुमार, पार्षद शशि चांदना व पूर्व विधायक नसीब सिंह ने शिरकत की और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

समारोह में डॉ. चेतन गुप्ता और ममता गुप्ता ने प्रवेश द्वार पर अंगवस्त्र पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया.

अतिरिक्त पंजीयक लेख राज ने इस अवसर पर घोषणा की कि 18 नवंबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों से संबंधित एक विशेष संगोष्ठी महासंघ के साथ संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी.

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की समस्याओं पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि इनके समाधान के लिए वह महासंघ के साथ मिलकर ठोस कदम उठाएंगे. उन्होंने बंद पड़े कूड़े स्थल (डलाव) के सदुपयोग पर अपने अनुभव साझा किए और कहा कि सामूहिक प्रयासों से सोसायटी जीवन को और बेहतर बनाया जा सकता है.

दीपावली मंगल मिलन समारोह में संगीत, नृत्य और मनोरंजन के साथ उपहार वितरण का भी आयोजन किया गया. परिवारों ने झूमकर उत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर प्रधान तरुण गुप्ता, महामंत्री मितिन गर्ग, कोषाध्यक्ष गोपाल खन्ना, उपप्रधान लख्मीचंद शर्मा, बी.एम. दुआ, प्रमोद अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अश्विनी वत्ता, भवन मंत्री योगेंद्र बंसल सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता व सहकारी बंधु सुरेश बिंदल ने किया. भवन मंत्री योगेंद्र बंसल के अनुसार लगभग 180 परिवारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। समारोह में सतेंद्र अग्रवाल, विकास बंसल, संजय अग्रवाल, अनिल गोयल, कौशल अग्रवाल, राज यादव, पारुल गोयल, एम. रामा मूर्ति, शिखा दत्ता, अर्चना त्यागी, प्रदीप पुष्प, राजीव गुप्ता और डॉ. अंजली गुप्ता सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे.

पूरे कार्यक्रम में दीपावली की रौनक, सहयोग की भावना और सामूहिक उत्सव का उल्लास देखने लायक था.

More From Author

न्यू कोंडली की एक दुकान से हूई 660 किलो काजू चोरी का खुलासा, स्टाफ सहित 4 गिरफ्तार

जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में मनाया गया दीपावली मिलन समारोह, आउटसोर्सिंग स्टाफ को दिए गए उपहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts