सरदार पटेल जयंती पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में भव्य यूनिटी मार्च, मनोज तिवारी के साथ हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली/एम.खान:-
सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती के उपलक्ष में उत्तर पूर्वी दिल्ली में विशाल यूनिटी मार्च निकाला गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं, जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों की भारी भागीदारी देखने को मिली. करावल नगर चौक से शुरू होकर सी-ब्लॉक यमुना विहार तक निकाले गए इस मार्च का नेतृत्व उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने किया.

मार्च में डीएम अजय कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर यूके चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार बल्लन, संयोजक रंजन त्यागी, सहसंयोजक मुकेश गोयल, पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी, मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल झा समेत जिला व मंडल पदाधिकारी, निगम पार्षद मास्टर सत्यपाल सिंह, सोनी पांडे, ठाकुर बृजेश सिंह, रेखा रानी सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे. पूरी रैली में राष्ट्रभक्ति, एकता और अखंडता का उत्साह छाया रहा.

मार्च के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने सरदार पटेल को भारतीय इतिहास का अद्वितीय और निर्णायक नेता बताते हुए कहा कि रियासतों और रजवाड़ों में बिखरे देश को एक सूत्र में पिरोकर एकजुट भारत के निर्माण में उनकी भूमिका अतुलनीय है.

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की दासतां से मुक्त होने के बाद देश की एकता को मजबूत करने में पटेल का योगदान भूलाया नहीं जा सकता, परंतु सत्ता की लालच में कुछ लोगों ने देश के दो टुकड़े कर दिए.

तिवारी ने कहा कि यदि कश्मीर के विलय का विषय सरदार पटेल को सौंपा गया होता, तो कश्मीर आज आतंकवाद का शिकार नहीं बनता. उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने सत्ता के लिए देश को धर्म, जाति और पंथ के नाम पर बांटने का काम किया और महात्मा गांधी के नाम का राजनीतिक उपयोग करते हुए देशवासियों को आपस में लड़ाया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पुनः एकता की दिशा में आगे बढ़ रहा है.सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित ऐसे कार्यक्रम लोगों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और जागरूकता का संदेश देते हैं। तिवारी ने कहा कि जब देश एकजुट होगा, तभी सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी.

यूनिटी मार्च के माध्यम से भाजपा ने एक बार फिर राष्ट्रीय एकता और सामूहिक संकल्प का संदेश देते हुए सरदार पटेल की राष्ट्रनिर्माण में दिए गए योगदान को याद किया.

More From Author

दिल्ली में स्वच्छता अभियान की शुरुआत, मंत्री कपिल मिश्रा बोले— गंदगी के हॉट स्पॉट्स की पहचान कर रोज होगी मॉनिटरिंग

यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ‘नमो रन’ में उमड़ा उत्साह, CM रेखा गुप्ता ने दिखाया झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts