कांवड़ यात्रा की तैयारी कर रहें दो पक्ष पार्किंग को लेकर भिड़े, चली गोली चार आरोपी को पुलिस नें दबोचा

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र में कांवड़ यात्रा की तैयारी के बीच पार्किंग को लेकर हुआ मामूली विवाद गोलीबारी तक पहुंच गया. पुलिस नें इस मामले में एक नाबालिक सहित चार आरोपी को पकड़ लिया है.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने सोमवार को बताया कि
घटना 11 जुलाई की रात की है जब शिकायतकर्ता जितेंद्र उर्फ साहिल अपने भाई सागर और मित्र पियूष के साथ हरिद्वार कांवड़ यात्रा की तैयारी में लगा हुआ था. इसी दौरान मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई बात इतनी बढ़ गई कि मोहल्ले के ही मोहित उर्फ गुच्ची, रोहित उर्फ चिंटू, भुवन उर्फ पॉपू और एक किशोर ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया और फायरिंग कर दी.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक चला हुआ गोली का खोल मिला.
पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और स्पेशल स्टाफ व पांडव नगर थाने की संयुक्त टीम गठित की गई जिनके द्वारा लगातार प्रयास कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया जिनमें एक किशोर भी शामिल है.

आरोपियों की पहचान मोहित उर्फ गुच्ची निवासी शशि गार्डन उम्र 24 वर्ष रोहित उर्फ चिंटू निवासी शशि गार्डन उम्र 22 वर्ष भुवन उर्फ पॉपू निवासी शशि गार्डन उम्र 20 वर्ष तथा एक 17 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है.

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोग भी कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटे थे तभी शिकायतकर्ता पक्ष द्वारा उनकी जगह बाइक पार्क की गई, जब उन्होंने मना किया तो गालीगलौज शुरू हो गई और इसी विवाद के चलते बदला लेने के उद्देश्य से उन्होंने फायरिंग की.

गिरफ्तार आरोपियों में मोहित पहले से ही हत्या के एक मामले में जमानत पर है. जबकि बाकी सभी बिल्डिंग मटीरियल के कार्य में लगे हैं बरामदगी में एक देशी पिस्तौल और एक फायर किया हुआ बुलेट का खोल मिला है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि अवैध हथियार कहां से आया है.

More From Author

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने दिखाई बहादुरी : शाहदरा में स्नैचिंग कर भाग रहे बदमाश को दबोचा

दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा : बिना हेलमेट चलाते दिखे स्कूटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *