नंद नगरी में 4 दिन में दो हत्याएं, कानून-व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली :-  उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र में बीते चार दिनों के भीतर हुई दो हत्याओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अपराध की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं और पुलिस की प्रभावी मौजूदगी पर उंगली उठाई जा रही है.
ताजा मामला शुक्रवार की दरमियानी रात का है, जब पुराने विवाद के चलते 28 वर्षीय कपिल , निवासी सी-2 ब्लॉक नंद नगरी, की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात कपिल नाम के युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली.

सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घायल कपिल को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले में नंद नगरी थाने में हत्या का केस दर्ज हुआ. डीसीपी आशीष मिश्रा के अनुसार, SHO नंद नगरी की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम यादव (20), निवासी सी-ब्लॉक नंद नगरी, को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल देसी पिस्टल बरामद की.

पूछताछ में शिवम ने पुराने विवाद के चलते हत्या करने की बात कबूल की.

इससे पहले, 4 अगस्त को इलाके में एक युवक की लाठियों और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर सरेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया था, लेकिन उस समय भी गश्त की कमी और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाए थे.

चार दिन में दो हत्याओं ने इलाके के निवासियों को झकझोर दिया है. लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर वारदातें कर रहे हैं, जबकि पुलिस समय रहते उन्हें रोकने में नाकाम है. स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस गश्त बढ़ाए, मुखबिर तंत्र को मजबूत करे और अपराध की जड़ तक पहुंचने के लिए ठोस रणनीति अपनाए, ताकि जनता का कानून-व्यवस्था पर भरोसा कायम रह सके.

नंद नगरी में 21 साल के युवक की निर्मम हत्या, पुलिस नें सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

More From Author

शाहदरा में अवैध मीट दुकानों पर चला निगम का डंडा, दो दुकानें सील,80 जिंदा मुर्गे जब्त

आनंद विहार के कोसमॉस हॉस्पिटल में लगी आग, 8 मरीज सहित 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, एक स्टाफ की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *