नई दिल्ली/एम.खान :- पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र में एनआरआई सीनियर सिटीजन महिला के साथ हुई स्नैचिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिनकी पहचान रोहित निवासी मंडोली एक्सटेंशन और मुकुल निवासी त्रिलोकपुरी के रूप में हुई है. दोनों आरोपी वारदात के बाद इलाके से फरार हो गए थे, सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर स्पेशल स्टाफ ईस्ट जिला की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को दबोच लिया और उनके कब्जे से लूटी गई ज्वेलरी नकदी और विदेशी मुद्रा सहित वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई.
पूर्वी दिल्ली की एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार ने बताया की पीड़िता जो हाल ही में यूनाइटेड किंगडम से लौटी थीं. जब मैत्री अपार्टमेंट पांडव नगर के पास टहल रही थीं, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारकर उनका हैंडबैग छीन लिया जिसमें सोने के गहने,पचास हजार रुपये नकद तीन सौ पाउंड मोबाइल फोन पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज थे दोनों आरोपी वारदात के बाद भीड़भाड़ वाले रास्तों से होते हुए फरार हो गए
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ईस्ट के निर्देश पर एसीपी ऑप्स संजय सिंह और इंस्पेक्टर जितेन्द्र मलिक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. टीम ने करीब 15 किलोमीटर के दायरे में 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी जांच के साथ मानवीय सूचना तंत्र को सक्रिय किया. इसी दौरान दोनों आरोपियों की पहचान हुई और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को धर दबोचा गया.
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने आर्थिक तंगी और आसान पैसे के लालच में वारदात को अंजाम दिया. आरोपी महिला को एनआरआई समझकर पहले से पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही झपट्टा मारकर बैग छीन लिया. उनकी योजना थी कि सोने के गहने और विदेशी मुद्रा बेचकर त्वरित पैसा हासिल करें ताकि अपनी शानोशौकत भरी जिंदगी जारी रख सकें
दोनों आरोपी पेशेवर स्नैचर हैं जो अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाकों या रिहायशी सड़कों पर अकेली महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाते थे. बाइक से घूमते हुए वे जैसे ही किसी संभावित शिकार को देखते थे. पीछे बैठा साथी झपट्टा मारकर सामान छीन लेता और तुरंत रास्ता बदलकर पुलिस की नजर से बच निकलते थे.
पुलिस ने उनके कब्जे से एक सोने की अंगूठी एक सोने की चेन 135 पाउंड विदेशी मुद्रा महिला का मोबाइल फोन पासपोर्ट बैग और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त कर ली है.
पुलिस दोनों के अन्य साथियों और रीसिवरों की तलाश में जुटी है ताकि पूरी नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके
