नई दिल्ली/एम.खान :- उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजुरी खास के नजदीक यमुना खड्डर क्षेत्र में मिले शव की गुत्थी को न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने सुलझाते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जांच में सामने आया कि हत्या किसी आपसी रंजिश नहीं, बल्कि लूटपाट के दौरान हुए विवाद का नतीजा थी. आरोपियों का तरीका बेहद चौंकाने वाला था. दोनों आरोपी रात के समय महिला भेष में खड्डर इलाके में घूमते थे और राहगीरों को फंसाकर सुनसान जगह ले जाते और लूटपाट करते. पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान उनिब अहमद उर्फ सिमरन और बंती सिंह के तौर पर हूई है. डीजीपी ने बताया कि खजूरी खास के यमुना खादर में 10 अक्टूबर को एक शख्स का शव बरामद हुआ था. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया.
घटना की जांच इंस्पेक्टर राजेंद्र कसाना के नेतृत्व में SI उदित जैन और HC लोकेन्द्र की टीम कर रही थी.
टीम ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों, लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी निगरानी के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान विकसित की. पुलिस ने सबसे पहले उनीब अहमद उर्फ दुर्गा उर्फ सिमरन (26 वर्ष), निवासी गरही मेंदू, को हिरासत में लिया.
पूछताछ में आरोपी ने पूरा घटनाक्रम कबूल किया. उसने बताया कि वह अपने साथी के साथ महिला जैसा रूप बनाकर खादर क्षेत्र में खड़ा रहता था. राहगीरों को आकर्षित कर दोनों उन्हें झाड़ियों की ओर ले जाते और चाकू दिखाकर लूट करते थे. घटना वाली रात मृतक भी इसी जाल में फंसा, लेकिन उसने लूट का विरोध किया. इसी दौरान दोनों आरोपियों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
उनीब की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी बंती सिंह (43 वर्ष), निवासी गरही मेंदू, को भी गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में वारदात में इस्तेमाल बटनदार चाकू बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी इसी तरीके से इलाके में लोगों को निशाना बनाते थे। मामले में आगे की जांच जारी है.
