गोविंदपुरा अग्निकांड में दो की मौत : विधायक डॉ अनिल गोयल नें अवैध फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के जगतपुरी थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुरा की एक रिहायशी बिल्डिंग में अवैध रूप से संचालित लिथियम बैटरी निर्माण इकाई में लगी भीषण आग की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के 12 घंटे बाद क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल गोयल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उनके साथ शाहदरा साउथ ज़ोन के डिप्टी चेयरमैन एवं पार्षद राजू सचदेवा भी मौजूद रहे।

विधायक डॉ. गोयल ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उक्त फैक्ट्री एक रिहायशी इमारत में अवैध रूप से चलाई जा रही थी, जिसमें 60 से 70 मज़दूर बिना किसी सुरक्षा मानकों और औद्योगिक लाइसेंस के पावर बैंक, लैपटॉप और अन्य लिथियम बैटरियों का निर्माण कर रहे थे. उन्होंने इसे गहरी लापरवाही बताते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां न सिर्फ मज़दूरों, बल्कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं.

डॉ. गोयल ने कहा यह घटना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। अब समय आ गया है कि इस प्रकार की अवैध और खतरनाक फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके. विकास ज़रूरी है, परंतु उसकी आड़ में जान-माल से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विधायक ने यह भी बताया कि राहत की बात यह रही कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस, दमकल विभाग और IGL की टीमें मात्र पांच मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं और त्वरित कार्रवाई कर एक बड़े हादसे को टालने में सफलता पाई. उन्होंने इस तत्परता के लिए अधिकारियों व दमकलकर्मियों का आभार जताया.

डॉ. गोयल ने कहा कि वे स्वयं इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के समक्ष उठाएंगे तथा अवैध रूप से चल रही खतरनाक इकाइयों की पहचान कर उन्हें तत्काल बंद कराने की प्रक्रिया में तेजी लाएंगे। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि कहीं भी ऐसी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत दें, ताकि कृष्णा नगर को सुरक्षित, स्वच्छ और रहने योग्य क्षेत्र बनाया जा सके.

उन्होंने कहा की जनता की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करता हूं कि इस घटना की गहन जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

More From Author

न्यू अशोक नगर में पत्नी के साथ धक्का मुक्की और अभद्रता करने पर उतार दिया मौत की घाट

कबीर नगर में कांग्रेस पार्षद के घर चली गोली, बाल बाल बची पत्नी, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *