नई दिल्ली :– शाहदरा ट्रैफिक सर्किल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए झपटमारी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. उसके पास से झपटा गया मोबाइल फोन तथा चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हूई है. ट्रैफिक पुलिस की इस कार्यवाही को स्थानीय स्तर पर काफी सराहना मिल रही है.
पुलिस अधिकारी ने सोमवार दोपहर 1:00 बजे बताया कि
घटना 12 जुलाई की शाम करीब 5:45 की है. जब जवाहर नाम एक व्यक्ति अंबेडकर कैंप झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वह चिंतामणि ट्रैफिक सिग्नल के पास पहुंचे तभी विवेक विहार की ओर से मोटरसाइकिल पर आए दो लड़कों में से एक ने उनका मोबाइल झपट लिया.
पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी तत्काल हरकत में आए और भागते हुए आरोपियों में से एक को धर दबोचा तलाशी के दौरान उसके पास से रेडमी कंपनी का झपटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ. वहीं मौके से बरामद मोटरसाइकिल की जांच में पता चला कि वह मोटरसाइकिल 7 सितंबर 2025 को नंद नगरी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी जिसकी एफआईआर दर्ज है
पकड़े गए आरोपी की पहचान जुबैर पुत्र जाहिद निवासी गली नंबर 5 एच ब्लॉक शहीद नगर साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है.
जो एसी मरम्मत का काम करता है पूछताछ में उसने झपटमारी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में एसआई संजीव, एएसआई प्रमोद मलिक, हेड कांस्टेबल ऋषभ तोमर और हेड कांस्टेबल कपिल कसाना शामिल रहे
गिरफ्तार किए गए आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए थाना जीटीबी एनक्लेव के जांच अधिकारी एएसआई करमवीर के हवाले कर दिया गया है.
ट्रैफिक पुलिस की इस मुस्तैदी से शाहदरा जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रशंसा की है.
स्थानीय लोगों ने भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी की इससे बहादुर की प्रशंसा की है उन्होंने बताया कि उनकी जिम्मेदारी नहीं होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए भाग रहे बदमाशों को पकड़ा है.