यमुनापार में जगह-जगह निकाली गयी तिरंगा यात्रा

Yamunapaar Desk

शकरपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रविवार शाम 6 बजे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, स्थानीय अभय वर्मा , पार्षद रामकिशोर शर्मा के साथ ही स्थानीय भाजपा नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी शामिल हुए.

इस मौके पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पहले की सरकार सिर्फ पेपर पर संधि करती थी. लेकिन अब हमारी तरफ हमारे देश की तरफ हमारे देशवासियों की तरफ कोई आंख भी उठाकर देखेगा तो उसकी आंख फोड़ देंगे

करावल नगर विधानसभा में निकाली गई पदयात्रा में शामिल हुए मंत्री कपिल मिश्रा

उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा में रविवार शाम 6:00 बजे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गई . इस यात्रा में स्थानीय विधायक व दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा , करावल नगर विधानसभा के सभी पार्षद, क्षेत्रीय नेता और काफी तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लेकर देश की सेना की जय जयकार करते नजर आए.
इस मौके पर कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेवा ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने को बर्बाद कर दिया गया है.

शाहदरा इलाके में निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए विधायक संजय गोयल

शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में विधायक संजय गोयल, पूर्व मेयर निर्मल जैन , निगम पार्षद प्रीति के साथ ही क्षेत्र के भाजपा नेता कार्यकर्ता और काफी तादाद में स्थानीय लोग शामिल हुए. भोलानाथ नगर के बाबूराम स्कूल से शुरू हुई तिरंगा यात्रा का समापन अंबेडकर पार्क में हुआ. इस दौरान लोगों सेवा का जय जयकार करते हुए नारेबाजी की गयी.

तिरंगा यात्रा में शामिल संजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने को मिट्टी में मिला दिया.

More From Author

आज भी पेड़ की छांव में जनता की सुनवाई करते है यमुना पार का यें विधायक

यमुनापार में मेयर, सांसद और पार्षदों ने पेड़ लगा कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *