यूपी से आकर यमुनापार में देते थे स्नेचिंग की वारदात, छीने गए गहने को रखते थे गिरवी, दिल्ली पुलिस नें दबोचा

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-यूपी से आकर दिल्ली में देते थे स्नेचिंग की वारदात — नंद नगरी पुलिस ने दबोचे दो कुख्यात बदमाश, गिरवी रखी थी सोने की चेन

उत्तर प्रदेश से आकर राजधानी दिल्ली में स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को नंद नगरी थाना पुलिस ने धर दबोचा है. दोनों आरोपी साहिबाबाद के रहने वाले हैं जो सुनसान इलाकों में घात लगाकर महिलाओं को निशाना बनाते थे और वारदात के बाद यूपी लौट जाते थे.पुलिस ने इनके कब्जे से एक नई पल्सर बाइक बरामद की है, जो हाल ही में खरीदी गई थी और जिसका इस्तेमाल इस अपराध में किया गया. साथ ही, छीनी गई सोने की चेन को मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर मिले 63 हजार रुपये की जानकारी भी पुलिस को मिली है.

डीसीपी आशीष मिश्रा नें बताया की 14 जुलाई 2025 को सुबह करीब 11 बजे एक 51 वर्षीय महिला अपने पति के साथ स्कूटी पर रामनगर, शाहदरा की ओर जा रही थीं। सी-ब्लॉक फ्लाईओवर पर दो अज्ञात युवक बाइक से पीछे आए और महिला की सोने की चेन झपटकर दुर्गापुरी की ओर भाग निकले। मामला दर्ज होते ही इंस्पेक्टर आनंद यादव (SHO/PS नंद नगरी) के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें ASI प्रमोद, HC दीपक, HC रोहित, Ct. जितेंद्र और Ct. परमजीत शामिल थे। टीम ने ACP सुरेन्द्र सिंह राठी के सुपरविजन में टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुनाज़िर (23 वर्ष) निवासी शमशाद गार्डन और शान-ए-आलम उर्फ शानू (27 वर्ष) निवासी गरिमा गार्डन, साहिबाबाद, यूपी के रूप में हुई है.पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे वारदात के लिए खासतौर पर दिल्ली आते थे और मौका देखकर महिलाओं की चेन या पर्स छीनकर वापस यूपी लौट जाते थे. छीनी गई चेन को उन्होंने साहिबाबाद स्थित मुथूट फाइनेंस में गिरवी रख 63 हजार रुपये हासिल किए.

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी पहले भी यूपी में लूट व झपटमारी के कई मामलों में शामिल रह चुके हैं. दिल्ली पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इनका कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं, जो यूपी से दिल्ली आकर अपराध करता है.

यह गिरफ्तारी राजधानी में बाहरी राज्यों से आकर अपराध करने वालों पर नकेल कसने की दिशा में दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

More From Author

वेलकम इलाके में नाबालिग की हत्या की कोशिश, दो नाबालिग सहित चार को पुलिस नें दबोचा

बरेली से लाकर दिल्ली में करता था हेरोइन की सप्लाई, पूर्वी जिला पुलिस ने दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *