नई दिल्ली :-उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मान पुर गढ़ी मेधु गांव स्थित एक फैक्ट्री की छत अचनाक भरभराकर गिर गई, जिससे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.जिसके बाद थाना न्यू उस्मानपुर की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
घायलों की पहचान 25 वर्षीय ताजिम पुत्र अख्तर और 25 वर्षीय अकरम के रूप में हुई है। दोनों का अस्पताल में उपचार जारी है और डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई.
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह फैक्ट्री दुकानों के बाहर लगने वाले छोटे-छोटे लोहे के डिस्प्ले स्टैंड तैयार करती थी. शुक्रवार शाम हुए इस हादसे के वक्त वहां नियमित काम चल रहा था, तभी अचानक छत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। दोनों घायल मजदूरों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सुष्रुत ट्रॉमा सेंटर, सिविल लाइंस ले जाया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को घेर लिया और घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मलबे और ढही हुई संरचना की तकनीकी जांच की, ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके.
थाना न्यू उस्मानपुर में इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 290 (लापरवाहीपूर्ण आचरण), 125(ए) (मानव जीवन को खतरे में डालना) और 3(5) (संयुक्त उत्तरदायित्व) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या फैक्ट्री में निर्माण व रखरखाव के दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छत गिरने की घटना प्रथम दृष्टया लापरवाही का मामला प्रतीत हो रही है, लेकिन पूरी तकनीकी जांच और संबंधित दस्तावेजों की समीक्षा के बाद ही जिम्मेदारों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों ने भी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि ऐसे कई निर्माण बिना उचित अनुमति और निरीक्षण के चल रहे हैं।