नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की.
दरअसल सुबह के समय बुजुर्ग व्यक्ति गाजीपुर नाले के पास गए थे. जहां पैर फिसलने से वे दलदल में फंस गए. गश्त पर निकले बीट स्टाफ की नजर जब फंसे हुए बुजुर्ग पर पड़ी तो उन्होंने बिना समय गंवाए.
मदद के लिए टीम को बुलाया सूचना मिलते ही एएसआई सत्येंद्र, हेड कांस्टेबल अरविंद कसाना और कांस्टेबल मनीष मौके पर पहुंचे.
दलदल में फंसे बुजुर्ग तक पहुंचने के लिए उन्होंने डंडे का सहारा लिया और पूरी सतर्कता के साथ उन्हें बाहर निकाला. समय पर की गई इस कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया वरना बुजुर्ग की जान जा सकती थी.
बुजुर्ग के परिजनों नें बुजुर्ग की जान बचाने पर रेस्क्यू टीम में शामिल पुलिसकर्मी का धन्यवाद करते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की है.
स्थानीय लोगों ने इस बहादुरी और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी समाज के लिए प्रेरणा हैं. जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जिंदगी बचाने में जुटे रहते हैं.
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था की रखवाली ही नहीं करती बल्कि जरूरत पड़ने पर लोगों की जान बचाने में भी अग्रणी भूमिका निभाती है.
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि गाजीपुर इलाके के कोंडली नहर में बरसात की वजह से काफी गाद जमा हो गया है. जिसकी वजह से नहर किनारे दलदल की स्थिति बन गई है. लोगों से अपील है कि कोंडली नहर के किनारे से दूर रहें. नहर किनारे जाना खतरनाक हो सकता है. आप दलदल में फंस सकते हैं.