नई दिल्ली :- यमुना पार के शाहदरा विधानसभा के विधायक संजय गोयल ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने झिलमिल वार्ड के विवेक विहार बी-ब्लॉक (हाउस नंबर 158 से 173) और दिलशाद कॉलोनी वार्ड के ओल्ड सीमापुरी एफ-ब्लॉक (मकान संख्या F-186 से 219) में नई पानी की पाइपलाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया.
इन क्षेत्रों में लंबे समय से गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. नई पाइपलाइन के शुरू होने से अब हजारों परिवारों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा.
विधायक संजय गोयल ने कहा कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि गंदे पानी की समस्या को खत्म करने के लिए पुरानी और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदला जा रहा है. इसके पूरा होते ही लोगों को न केवल शुद्ध पेयजल मिलेगा बल्कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से भी निजात मिलेगी.
स्थानीय निवासियों ने विधायक के इस कदम की सराहना की. विवेक विहार निवासी सीमा देवी ने कहा कि वर्षों से गंदे पानी की वजह से परिवार को परेशानी उठानी पड़ रही थी, लेकिन अब साफ पानी मिलने की उम्मीद है. वहीं ओल्ड सीमापुरी के निवासी राजकुमार ने कहा कि विधायक ने जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी कर दी है. लोगों का कहना है कि इस कार्य से क्षेत्र की बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा और स्वच्छ पानी से स्वास्थ्य भी बेहतर होगा.
क्षेत्र के लोगों ने संजय गोयल की प्रशंसा करते हुए कहा कि संजय गोयल जब से जीत कर आए हैं वह क्षेत्र के विकास में जुटे हुए हैं. संजय गोयल क्षेत्र के लोगों के लिए सदैव उपलब्ध रहते हैं. उनके प्रयास से क्षेत्र की गालियां और सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. उम्मीद है कि आगे भी वह इसी तरीके से जनता के बीच रहेंगे और जनता की समस्याओं को दूर करते रहेंगे.
विधायक संजय गोयल ने झिलमिल वार्ड के डीडीए पार्क का किया निरिक्षण, पार्क का बेहतर रखरखाव करने का अधिकारियों को दिया निर्देश
शाहदरा विधानसभा के विधायक संजय गोयल ने शुक्रवार को झिलमिल वार्ड अंतर्गत आईटीआई के पास डीडीए पार्क का निरीक्षण किया इस दौरान अधिकारियों के साथ क्षेत्र का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और हरा-भरा वातावरण उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है.
निरीक्षण के दौरान पार्क की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और हरियाली को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए विधायक संजय गोयल ने कहा कि लोगों के सहयोग से शाहदरा को और भी बेहतर और सुंदर बनाया जाएगा. उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि पार्कों की देखभाल और स्वच्छता में सहयोग करें ताकि सभी के लिए यह स्थान सुरक्षित और उपयोगी बन सके.
उन्होंने अधिकारियों को पार्क की नियमित निगरानी और समय-समय पर सफाई के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए साथ ही पार्क में पेड़-पौधों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया.
संजय गोयल ने कहा कि स्वच्छ और हरा-भरा शाहदरा हमारी साझा जिम्मेदारी है और इसके लिए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को मिलकर काम करना होगा.