पूर्वी दिल्ली में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन, युवाओं को खेल से जोड़ने का दिया संदेश

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली /एम.खान :- पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का गुरुवार को भव्य समापन आनंद विहार स्थित संत विवेकानंद स्कूल के ऑडिटोरियम में हुआ.

समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संदेश सुनाया गया, जिसमें उन्होंने देश के युवाओं की खेल प्रतिभा, ऊर्जा और राष्ट्र निर्माण में खेलों की भूमिका को रेखांकित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी करने जा रहा है, जिसमें 2030 के राष्ट्रमंडल खेल और 2036 ओलंपिक शामिल हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि आज 10 से 12 वर्ष की उम्र के बच्चे आने वाले समय में इन वैश्विक मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव अब केवल एक आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह जन आंदोलन का रूप ले चुका है. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव ने शहरों से लेकर गांवों तक युवाओं को खेलों से जोड़ने का काम किया है। खेल महोत्सव युवाओं में फिटनेस, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना जैसे गुणों को विकसित करने का मजबूत मंच बनकर उभरा है.

केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की है कि वे ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण, संसाधन और सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराएं, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने भरोसा जताया कि सही मंच और सहयोग मिलने पर भारत के युवा ओलंपिक जैसे बड़े आयोजनों में पदक जीतने की क्षमता रखते हैं.

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि खेल केवल जीत और हार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास, स्वस्थ जीवनशैली और देशभक्ति की भावना को भी मजबूत करता है. आज का खेल परिवेश इतना व्यापक और समावेशी हो गया है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे भी अपनी प्रतिभा के दम पर ऊंचे मुकाम तक पहुंच सकते हैं.

समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन, अधिकारियों और आयोजन से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए बधाई दी.उन्होंने स्कूल प्रबंधकों के साथ सामूहिक तस्वीरें खिंचवाकर उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और देश के खेलों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा में सचेतक अभय वर्मा, पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली,शाहदरा डॉ.अनिल गोयल, शाहदरा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा, मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेंदर धामा, शाहदरा जिला प्रवक्ता भारत गौड़ सहित कई विधायक, पार्षद, स्कूल प्रबंधक और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे.

 

More From Author

अटल जयंती पर मजदूरों के बीच गर्म वस्त्र वितरित कर पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने दिया सेवा का संदेश

विधायक संजय गोयल की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, पेड़ में लगी आग बुझाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts