नई दिल्ली/एम.खान:- दिल्ली के गोकुलपुरी स्थित आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा रविवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुई. सभा का आयोजन सोसाइटी के कार्यालय संजय कॉलोनी, गोकुलपुरी में किया गया, जहां बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर वंदना के साथ हुआ और इसके बाद वार्षिक कार्य रिपोर्ट, वित्तीय विवरण और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई.
इस अवसर पर अमित कुमार शर्मा (IRS), आयकर आयुक्त एवं पूर्व अतिरिक्त आयुक्त (MCD) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ एस. पी. सिंह, राम बिलास शर्मा और राकेश प्रधान जैसे गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे.
अपने संबोधन में अमित कुमार शर्मा ने कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक व्यवस्था नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि थ्रिफ्ट और क्रेडिट सोसाइटी जैसी संस्थाएँ छोटी बचतों को बड़े बदलावों में बदलने की दिशा में कार्य कर रही हैं. आपकी हर छोटी बचत राष्ट्र की पूंजी निर्माण की एक ईंट है.
उन्होंने आगे कहा कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में विकास तभी संभव है जब हर व्यक्ति अपने प्रयासों को साझा उद्देश्य से जोड़े और यही भावना सहकारिता आंदोलन का आधार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न “सहकार से समृद्धि” का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की संस्थाएँ देश में आर्थिक राष्ट्रवाद को सशक्त बना रही हैं और स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रही हैं.
अमित शर्मा ने सोसाइटी की प्रबंधन समिति को पारदर्शिता, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि समाज का विकास केवल अंकों और खातों से नहीं, बल्कि विश्वास, सेवा और सहभागिता से होता है.
सभा के दौरान सदस्यों ने भी अपनी राय रखी और संस्थान की वित्तीय प्रगति पर संतोष जताया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, सदस्यों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया.
गोकुलपुरी क्षेत्र में आयोजित यह वार्षिक सभा न केवल वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत करने का माध्यम बनी, बल्कि सहकारिता की भावना और सामूहिक विकास के संदेश को भी सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का मंच साबित हुई.
