दिल्ली की सड़कों पर रोडरेज की हद: रिक्शा से मामूली टक्कर पर थार सवार ने मारी गोली, आरोपी व महिला साथी गिरफ्तार

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के यमुनापार में रोडरेज का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सिर्फ रिक्शा से मामूली टक्कर पर गुस्साए थार सवार ने रिक्शा चालक को गोली मार दी.यह घटना 23 जून की सुबह गगन सिनेमा टी-पॉइंट, नंद नगरी इलाके में हुई. गोली लगने से घायल रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी समेत उसकी महिला साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी आशीष मिश्रा नें बताया की
पुलिस के अनुसार, घायल की पहचान विनय पुत्र चंद्रपाल (30 वर्ष), निवासी प्रताप नगर, सबोली के रूप में हुई है.

डीसीपी नें बताया की पीड़िता 23 जून की सुबह अमित विहार से रिक्शा चला कर लौट रहा था, तभी गगन सिनेमा टी-पॉइंट पर यू-टर्न लेते समय उसका रिक्शा एक काले रंग की थार गाड़ी से हल्का-सा टच हो गया. इस बात पर थार चालक आपा खो बैठा और गुस्से में उतरकर विनय पर गोली चला दी. आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि गंभीर रूप से घायल विनय को तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही नंद नगरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

इंस्पेक्टर आनंद यादव की अगुवाई में गठित टीम ने एसीपी नंद नगरी के निर्देशन में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अन्य सुराग जुटाए.

जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान समीर शर्मा पुत्र रविंदर शर्मा (उम्र 46 वर्ष), निवासी मधुबन, निर्माण विहार के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वारदात के समय उसकी एक महिला साथी भी उसके साथ थी, जिसे बाद में दबोच लिया गया.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल और महिंद्रा थार भी जब्त कर ली है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला रोडरेज की चरम स्थिति को दर्शाता है, जिसमें मामूली टक्कर पर गोली तक चलाई गई। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं.

More From Author

युवक की बहादुरी से शाहदरा जिला पुलिस नें दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

गीता कॉलोनी में मामूली टक्कर पर खूनी वारदात, स्कूटी टच होने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *