यमुनापार के तन्मय जैन ने किया कमाल, CUET-UG में ऑल इंडिया रैंक 6 लाकर बढ़ाया दिल्ली का मान

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित बिहारी कॉलोनी में रहने वाले 17 वर्षीय तन्मय जैन ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) 2025 में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल कर पूरे इलाके का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न सिर्फ शाहदरा बल्कि पूरे दिल्ली का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है. तन्मय कड़कड़डूमा स्थित भाई परमानंद विद्या मंदिर के छात्र हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से प्राप्त की और शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं. कक्षा 10वीं में 97.8 प्रतिशत और 12वीं में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वे स्कूल टॉपर्स में शामिल रहे.
तन्मय की इस सफलता पर उनके परिवार, स्कूल के शिक्षकों और मोहल्ले में जश्न का माहौल है. हर कोई इस होनहार छात्र की मेहनत और लगन की सराहना कर रहा है.

बिना कोचिंग, केवल मेहनत से रचा इतिहास
ईटीवी भारत से बातचीत में तन्मय ने बताया कि उन्होंने CUET-UG की तैयारी के लिए किसी भी तरह की कोचिंग या ट्यूशन नहीं ली.वे केवल 12वीं की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते रहे और ऑनलाइन संसाधनों की मदद से परीक्षा की तैयारी की. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में NCERT की किताबें सबसे ज्यादा मददगार साबित हुईं और इन्हीं से अधिकतर प्रश्न पूछे गए.
बड़ा सपना, सिविल सेवा में जाना

आगे की योजना के बारे में तन्मय ने बताया कि वे श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकनॉमिक्स में स्नातक करना चाहते हैं और इसके बाद UPSC परीक्षा की तैयारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं.
तन्मय जैन ने यह सिद्ध कर दिया कि संकल्प, अनुशासन और मेहनत के बल पर कोई भी छात्र बिना महंगी कोचिंग के भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है. उनकी यह सफलता यमुनापार के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है

इसे भी पढ़ें :-

यमुनापार के लाल ने किया कमाल :- CUET-UG में ऑल इंडिया रैंक-2 लाकर अर्जव जैन ने रौशन किया दिल्ली का नाम

More From Author

शाहदरा में सोलर मेला आयोजित : सोलर पैनल लगाने को लेकर किया गया जागरूक

Madhu vihar

भारत बंद का दिल्ली यमुनापार में नहीं दिखा असर, बाजार खुले, जनजीवन सामान्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *