नई दिल्ली :-
पूर्वी दिल्ली के झिलमिल कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा नगर में शनिवार को श्री जगन्नाथ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित विशाल बहुड़ा यात्रा का आयोजन श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस आयोजन का मुख्य आकर्षण पारंपरिक रूप से सजे-धजे रथ और भव्य महाप्रसाद रहा.
शनिवार शाम 4:30 बजे शुरू हुई रथ यात्रा में श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा के रथ को खींचा यात्रा के दौरान मार्ग पर भक्तों ने पुष्प वर्षा की तथा भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया.
आयोजन स्थल पर दोपहर 1 बजे से ही महाप्रसाद का वितरण शुरू हो गया था और रात्रि 8 बजे रथ यात्रा के समापन के साथ ही प्रसाद सेवा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
इस शुभ अवसर पर स्थानीय विधायक संजय गोयल भी पूरे पारंपरिक सांस्कृतिक वेशभूषा में शामिल हुए उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ रथ खींचा और आयोजन में भाग लेते हुए कहा कि “श्री जगन्नाथ जी की बहुड़ा यात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का भी संदेश देती है मैं आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ और आने वाले वर्षों में इसे और व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने का प्रयास करूंगा”
आयोजन को सफल बनाने में श्री जगन्नाथ सेवा संस्थान की पूरी टीम के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों का सहयोग भी सराहनीय रहा सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल सेवा और चिकित्सा सेवा की भी समुचित व्यवस्था की गई थी.
यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव था बल्कि पूर्वी दिल्ली में सांस्कृतिक चेतना को पुनर्जीवित करने वाला प्रेरणादायक पर्व बन गया.
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए जो दूर दूर से आए थे.