नई दिल्ली :-
सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने और आम लोगों को सस्ती व स्वच्छ बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से BSES यमुना पावर लिमिटेड (BYPL) 8 जुलाई को ‘सोलर मेला’ का आयोजन कर रहा है.
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana) के तहत आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम श्री गीता भवन, भोलानाथ नगर, शाहदरा में शाम 4 बजे से 7 बजे तक चलेगा.
इस अवसर पर शाहदरा के विधायक. संजय गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
मेले में लोगों को रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने की प्रक्रिया, लाभ और सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
BYPL ने बताया कि यह योजना न केवल बिजली के खर्च को कम करने में मददगार है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है. केंद्र और राज्य सरकारों की इस संयुक्त योजना के तहत उपभोक्ताओं को उनके घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने पर भारी सब्सिडी मिलती है. इससे न केवल मुफ्त बिजली का लाभ मिलता है, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजकर उपभोक्ता कमाई भी कर सकते हैं.
इस मेले में BYPL की टीम लोगों को आवेदन प्रक्रिया, साइट निरीक्षण और तकनीकी सहायता जैसी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी देगी. आयोजन स्थल पर विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे जो नागरिकों की शंकाओं का समाधान करेंगे.
शाहदरा विधानसभा के विधायक ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अपने बिजली खर्च में भी कटौती करें. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सौर ऊर्जा की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य हर घर सौर ऊर्जा पहुंचने का है. जिससे लोगों को न सिर्फ बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा बल्कि उनकी कमाई भी होगी.
अधिक जानकारी के लिए ये लिंक उपयोगी हैं:
pmsuryaghar.gov.in, solar.delhi.gov.in, byplws.bsesdelhi.com