शाहदरा में सोलर मेला आयोजित : सोलर पैनल लगाने को लेकर किया गया जागरूक

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :
दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद के आह्वान पर राजधानी की सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के भोलानाथ नगर स्थित गीता भवन में एक सोलर मेले का आयोजन हुआ, जहां स्थानीय विधायक संजय गोयल, बीएसईएस, विभिन्न सोलर कंपनियों और बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और उन्होंने सोलर पैनल से जुड़ी जानकारी हासिल की. बीएसईएस की ओर से नुक्कड़ नाटक के जरिए आम लोगों को सोलर ऊर्जा के लाभ और इसके जरिए बिजली के खर्च में होने वाली कटौती के बारे में विस्तार से बताया गया.

सोलर कंपनियों और बैंक प्रतिनिधियों ने लोगों को तकनीकी जानकारी देने के साथ-साथ आसान किस्तों में लोन सुविधा और सब्सिडी प्रक्रिया को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए.

शाहदरा के विधायक संजय गोयल ने बताया कि दिल्ली सरकार 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने पर 30000 की सब्सिडी दे रही है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से 78000 तक की अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है.

इस तरह कुल 108000 की सरकारी सहायता लोगों को मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ बिजली बिल कम करने का जरिया नहीं बल्कि हर नागरिक के लिए पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाने का अवसर भी है.

विधायक संजय गोयल ने यह भी बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग सोलर एनर्जी को अपनाएं और दिल्ली को एक स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर राजधानी बनाया जाए.

इस योजना के तहत लोगों को नेट मीटरिंग की सुविधा भी मिलेगी, जिससे वे अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में डालकर उसका लाभ उठा सकेंगे.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और योजना का लाभ उठाने में रुचि दिखाई. बीएसईएस और अन्य विशेषज्ञों ने सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया, समयसीमा, जरूरी दस्तावेज और मेंटेनेंस के बारे में जानकारी दी.

कुल मिलाकर यह सोलर मेला लोगों को सशक्त बनाने और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.

More From Author

यमुनापार के सीबीडी ग्राउंड में 7 से 17 अगस्त तक भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का होगा आयोजन

यमुनापार के तन्मय जैन ने किया कमाल, CUET-UG में ऑल इंडिया रैंक 6 लाकर बढ़ाया दिल्ली का मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *