स्कूटी पर साड़ी और सूट बेचने वाला बनकर चोरी करने वाले इस गिरोह से सावधान

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :

शाहदरा जिला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो साड़ी और सूट बेचने का बहाना बनाकर घरों की रेकी करता था और मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य मोहम्मद सलमान (24) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी और मास्टरमाइंड सुहैल अब भी फरार है

गिरोह जिस स्कूटी से वारदात करता था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि  19 अगस्त को एमएस पार्क इलाके में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई.

शिकायतकर्ता के घर का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के गहने ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि बदमाश स्कूटी पर आए थे. इनमें से एक घर के बाहर साड़ी और सूट बेचने वाले का रूप धरकर खड़ा था, जबकि दूसरा घर में सेंधमारी कर रहा था.

पुलिस को फुटेज से स्कूटी का नंबर मिला जो ग़ाज़ियाबाद निवासी रवीश के नाम पर दर्ज पाया गया. जांच में सामने आया कि रवीश का भाई सुहैल वारदात का सरगना है.

सुहैल का पहले से आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह सुंदर नगरी समेत कई ठिकानों पर रहता था.

पुलिस टीम ने तकनीकी और मुखबिरों की मदद से 22-23 अगस्त की रात सुंदर नगरी इलाके से मोहम्मद सलमान को दबोच लिया।

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह मूल रूप से मुज़फ्फरनगर का रहने वाला है और सुंदर नगरी में किराए पर रहकर साड़ी और सूट बेचने का काम करता था. इसी दौरान उसकी पहचान सुहैल से हुई और दोनों ने चोरी करने की योजना बनाई.

फिलहाल चोरी गए गहनों की बरामदगी बाकी है. पुलिस का कहना है कि फरार सुहैल को पकड़ने के लिए ग़ाज़ियाबाद और सुंदर नगरी क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है.

स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और मांग की कि इस तरह के गिरोहों पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि घरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें.

More From Author

शाहदरा एएटीएस ने कुख्यात ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया, पांच चोरी के दोपहिया वाहन बरामद

जाफराबाद में ई-रिक्शा पलटने से 8 साल की छात्रा की हूई मौत, फरार चालक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *