शाहदर विधायक संजय गोयल बने शिक्षक, छात्रों की नाखून से कॉपी तक की जांच

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली:- शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक संजय गोयल सोमवार को एक अलग ही रूप में नजर आए. वे इलाके के एक सरकारी स्कूल में पहुंचे और शिक्षक का किरदार निभाते हुए बच्चों से लेकर स्टाफ तक से सीधे संवाद किया. उनका यह अंदाज़ देखकर बच्चे भी उत्साहित हुए और स्कूल का माहौल एकदम अलग नजर आया.

क्लासरूम में प्रवेश करते ही संजय गोयल ने सबसे पहले बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दिया. उन्होंने एक-एक छात्र के नाखून चेक किए और उन्हें साफ-सफाई रखने की हिदायत दी. इसके बाद उन्होंने बच्चों की कॉपियां और किताबें चेक कर यह समझने की कोशिश की कि स्कूल में पढ़ाई किस स्तर पर हो रही है.

इस दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई से जुड़ी परेशानियां भी पूछीं और उन्हें आश्वस्त किया कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्कूल परिसर का भी दौरा किया.

उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया और विशेष रूप से शौचालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ साफ-सुथरा वातावरण और स्वच्छ टॉयलेट भी बेहद जरूरी है ताकि विद्यार्थी बिना किसी असुविधा के पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

विधायक संजय गोयल ने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों से भी विस्तार से बातचीत की. उन्होंने पूछा कि स्कूल को किन-किन सुविधाओं की जरूरत है और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है. स्टाफ ने उन्हें इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधनों से जुड़ी कुछ समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर विधायक ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया.

गोयल ने कहा कि शिक्षा बच्चों का भविष्य तय करती है और इसे मजबूत करना ही उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को केवल किताबों तक सीमित न रखें, बल्कि अनुशासन और जीवन मूल्यों की शिक्षा भी दें.

विधायक की इस अनोखी पहल ने स्कूल में सकारात्मक संदेश छोड़ा. छात्रों को यह महसूस हुआ कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जा रहा है, वहीं शिक्षकों और स्टाफ को भी लगा कि स्थानीय प्रतिनिधि उनके साथ खड़े हैं.

More From Author

MCD शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में अवैध मीट बिक्री, पार्किंग और अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई

जनता और सरकार के बीच बनेगा डिजिटल सेतु, ‘दिल्ली मित्र’ एप से एक ही मंच पर होगा शिकायतों का समाधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *