शाहदरा पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर कसी कमर, डीसीपी प्रशांत गौतम की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली:-
कांवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए शाहदरा जिला पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में मंगलवार को डीसीपी कार्यालय में एक उच्चस्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डीसीपी प्रशांत गौतम ने की। इस दौरान सभी एसीपी, एसएचओ तथा नागरिक विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

बैठक में कांवड़ यात्रा से जुड़े तमाम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य रूप से यात्रा मार्गों की सुरक्षा, शिविर स्थलों की व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को लेकर रणनीति तय की गई.

डीसीपी प्रशांत गौतम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रा मार्गों पर निरंतर निगरानी रखी जाए तथा संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए.उन्होंने कहा कि टीम शाहदरा मैदान में सक्रिय है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यात्रा मार्गों पर यातायात प्रबंधन को दुरुस्त रखने के लिए विशेष उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही, शिविर स्थलों पर बिजली, पानी, साफ-सफाई व चिकित्सा सुविधा जैसे इंतजामों को लेकर दिल्ली नगर निगम, जल बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस बार यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम व रेस्क्यू टीमें पहले से सक्रिय की जा रही हैं.

प्रशासन और पुलिस के साझा प्रयासों से उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष की कांवड़ यात्रा श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित रहेगी.शाहदरा पुलिस का दावा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उनकी टीम पूरी तरह सतर्क और तैयार है.

जिला पुलिस ने लोगों से अफवाह से बचने की अपील की है और किसी भी संदिग्धों की जानकारी पुलिस से साझा करने की गुजारिश की है.

More From Author

सोशल मीडिया पर हथियार की नुमाइश करना युवक पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

यमुनापार की चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, दो की मौत, चार गंभीर रूप से झुलसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *