दिव्यांगों के लिए सहारा बन रहे हैं शाहदरा विधानसभा के विधायक संजय गोयल

Yamunapaar Desk

एस.के.सिंहा/एम.खान

नई दिल्ली : यमुनापार के शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में जनसेवा को अपना धर्म मानने वाले विधायक संजय गोयल ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की है. उन्होंने आराधक नगर निवासी एक बीमार और दिव्यांग बुजुर्ग को ट्राई साइकिल भेंट कर क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया.
दरअसल, वर्षों पूर्व विधायक संजय गोयल द्वारा दी गई ट्राई

साइकिल खराब हो जाने की जानकारी जब बुजुर्ग ने उन्हें दी, तो उन्होंने तुरंत नई साइकिल की व्यवस्था कर उसी दिन बुजुर्ग के घर पहुंचाकर उसे सौंपा. इस सराहनीय कार्य के लिए बुजुर्ग ने विधायक गोयल का आभार व्यक्त किया और उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिए.

संजय गोयल सिर्फ एक जनप्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील समाजसेवी भी हैं, जो लगातार दिव्यांगों, जरूरतमंदों और बीमारों की सहायता करते आ रहे हैं. ट्राई साइकिल, सुनने की मशीन जैसे जीवनोपयोगी उपकरण देकर वे सैकड़ों लोगों का सहारा बने हैं.
उनके परिवार द्वारा संचालित चैरिटेबल अस्पताल हो या आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए चलाई जा रही कंप्यूटर क्लास — गोयल परिवार की जनसेवा बहुआयामी है.

सिर्फ सामाजिक ही नहीं,धार्मिक कार्यों में भी विधायक संजय गोयल की सक्रिय भूमिका रही है. क्षेत्र के मंदिरों में सेवा, उत्सवों में भागीदारी और धार्मिक आयोजनों को सहयोग देने में वे सदैव अग्रणी रहते हैं.

स्थानीय लोग भी संजय गोयल के इस मानवता के कार्यों की जमकर प्रशंसा करते हैं उन्होंने कहा कि जब भी किसी दिव्यांग और बीमार अपनी अपनी मजबूरी लेकर विधायक संजय गोयल के पास जाते हैं तो संजय गोयल उनकी मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.

लोगों ने बताया कि संजय गोयल किसी भी जरूरतमंद को खाली हाथ जाने नहीं देते हैं.

रमेश कुमार ने बताया कि संजय गोयल द्वारा चलाए जा रहे कंप्यूटर क्लास से उनकी बेटी ने पढ़ाई कर आज पूरे परिवार का सहयोग कर रही है.

विधायक संजय गोयल का यह समर्पण उन्हें जनता का सच्चा प्रतिनिधि और समाज का सच्चा सेवक बनाता है। क्षेत्र में उन्हें जननेता नहीं, जनसमर्पित सेवक के रूप में पहचाना जाता है।

More From Author

मेयर राजा इकबाल सिंह पहुँचे कोंडली कांवड़ शिविर, कहा दिल्ली में कावड़ियों का हो रहा भव्य स्वागत

दिलशाद कॉलोनी वार्ड निगम पार्षद बहन प्रीति ने किया तीज महोत्सव का भव्य आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *