नई दिल्ली :- कृष्णा नगर विधानसभा के ज्ञान पार्क इलाके में वर्षों पुरानी सीवर समस्या को दूर करने की दिशा में बड़ी पहल की गई है. क्षेत्र में नई सीवर पाइपलाइन बिछाने का कार्य शनिवार को शुरू हो गया.
स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विधायक डॉ. अनिल गोयल ने ज्ञान पार्क सहित कृष्णा नगर विधानसभा के कई इलाकों में सीवर पाइपलाइन बदलने की योजना का ऐलान किया है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा संकल्प है कि आगामी 5 वर्षों में कृष्णा नगर की समस्त पुरानी सीवर लाइनों को बदला जाएगा, पेयजल पाइपलाइन का आधुनिकीकरण होगा और सभी टूटी-फूटी सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा.
उन्होंने कहा की हमारा वादा केवल घोषणा नहीं, इसे जमीनी स्तर पर लागू कर दिखाएंगे. डॉ. गोयल नें कहा की
ज्ञान पार्क में शुरू हुए इस कार्य से लगभग 150 से 200 घरों को राहत मिलने की उम्मीद है. इससे सीवर ओवरफ्लो, बदबू और गंदे पानी जैसी पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
कार्य शुभारंभ अवसर पर मंडल अध्यक्ष कपिल राणा, महामंत्री सौम्या अग्रवाल, समिति अध्यक्ष दीपक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे. जनता ने इस पहल का स्वागत करते हुए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया.
लोगों ने कहा की क्षेत्रीय विधायक ने सीवर लाइन बदलने के कार्य का शुरुआत की है. यह उनके लिए राहत की बात है. वह लोग वर्षो से सीवर लाइन के लीकेज की समस्या से जूझ रहे थे. सड़कों पर हमेशा गंदा और बदबूदार पानी जमा रहता है. जिससे हम लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बदबू से भी लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है की डॉ अनिल गोयल की यह प्रयास काफी सराहनीय है. उन्होंने विधायक बनते ही क्षेत्र की समस्याओं को खत्म करने का प्रयास तेज कर दिया है.