MCD शाहदरा साउथ जोन कार्यालय में बंदरों के उत्पात के बाद हॉल का कायाकल्प, रेड कारपेट और नया लुक मिला

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब दिल्ली नगर निगम (MCD) के दफ्तर भी इससे अछूते नहीं रहे. हाल ही में शाहदरा साउथ जोन कार्यालय में बंदरों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया था.बैठक हॉल में घुसकर बंदरों ने कुर्सियों के गद्दे फाड़ दिए, माइक को चबा डाला और फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचाया.

इस घटना के बाद से एक महीने तक जोन कमेटी की बैठक तक प्रभावित रही और निगम का कामकाज भी बाधित हुआ..
चेयरमैन राम किशोर शर्मा के निर्देश के बाद निगम ने शाहदरा साउथ जोन मीटिंग हॉल का कायाकल्प कर दिया है. हॉल में बंदरों द्वारा फाड़े गए सोफों को ठीक कराया गया, नई पेंटिंग कराई गई और खिड़कियों पर परदे लगाए गए.
Renovation of the hall after monkey menace in MCD Shahdara South Zone office
बैठक कक्ष को और आकर्षक बनाने के लिए संसद भवन की तर्ज पर रेड कारपेट बिछाया गया. इतना ही नहीं, चेयरमैन डेस्क के पीछे दिल्ली नगर निगम का बड़ा बैनर लगाया गया है, जिससे हॉल का माहौल और अधिक औपचारिक और व्यवस्थित दिख रहा है।
शर्मा ने कहा कि हॉल को पूरी तरह ठीक कर लिया गया है और शुक्रवार को जोन कमेटी की सफल बैठक भी हूई.

बैठक कक्ष को आकर्षक बनाने पर निगम पार्षदों रामकिशोर शर्मा की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने बताया कि पिछली बैठक में बैठक कक्ष का हालत ठीक नहीं था. पक्ष में एसी पंखा तक नहीं चल रहा था. इसके बाद बंदरों ने पूरे कक्षा को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि रामकिशोर शर्मा के निर्देश और प्रयास से हॉल बेहतर हो पाया है. हाल की हालत ठीक नहीं होने की वजह से एक महीने से मीटिंग नहीं हो पा रही थी.

जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब सब कुछ बेहतर हो गया है. अच्छे माहौल में शुक्रवार को चर्चा हुई, क्षेत्र की जनता की आवाज को पार्षदों ने बैठक में रखा.

More From Author

गांधी नगर में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधायक डॉ. अनिल गोयल की सराहना की

दिल्ली मेट्रो का सफर हुआ महंगा, किराए में हूई बढ़ोतरी, आज से लागू नई दरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *