एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय गोयल ने जरूरतमंद दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए एक सराहनीय पहल की है.
सोमवार को सीमापुरी स्थित अपने विधायक कार्यालय पर उन्होंने पंजीकरण कैंप का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के दिव्यांगजन और बुजुर्गों ने भाग लिया और सहायता उपकरणों के लिए अपना पंजीकरण कराया.
इस मौके पर खुद विधायक संजय गोयल पूरे समय कैंप स्थल पर मौजूद रहे और लोगों से सीधे संवाद कर उनकी आवश्यकताओं को समझा। उनकी उपस्थिति से लोगों में आत्मविश्वास और विश्वास की भावना मजबूत हुई. मां शक्ति आश्रम की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया.
विधायक संजय गोयल ने बताया कि यह पहल केंद्र सरकार के सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से की जा रही है, जिसके तहत पात्र दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, स्टिक,कान की मशीन और अन्य दैनिक जीवन में सहायक उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है. हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सुविधा और सम्मान पहुंचाना है.”
संजय गोयल ने बताया कि इससे पहले भोलानाथ नगर में भी इसी प्रकार का पंजीकरण कैंप आयोजित किया गया था, जहां सैकड़ों लोगों ने लाभ के लिए पंजीकरण कराया था। अब सीमापुरी क्षेत्र में भी यह पहल तेजी से आगे बढ़ रही है, और भविष्य में अन्य इलाकों में भी ऐसे कैंप लगाए जाएंगे.
स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह न केवल शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों की सहायता है, बल्कि समाज में उनके आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है.
विधायक संजय गोयल की यह पहल न केवल सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचा रही है, बल्कि मानवीय सेवा की मिसाल भी बन रही है.
कैंप में पंजीकरण करने के लिए आए दिव्यांग जनों और बुजुर्गों ने बताया कि उन्हें काफी समय से सहायता उपकरण की जरूरत है उनके पास इतने पैसे नहीं कि वह बाजार से इसे खरीद सके. संजय गोयल पंजीकरण करवा कर आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें सहायता उपकरण मिलेगा.
लोगों का कहना है कि संजय गोयल विधायक रहने से पहले भी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं और उनके हर दुख सुख में शामिल रहे हैं उन्हें उम्मीद है कि विधायक संजय गोयल के प्रयास से उन्हें जल्द सहायक उपकरण उपलब्ध होगा जो उनके जीवन जीने में सहायक बनेगा.