रेनकोट गैंग से सावधान :- लक्ष्मी नगर में तीन मकान को बनाया निशाना

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली :- रक्षाबंधन के दिन राजधानी दिल्ली में हुई एक सनसनीखेज चोरी ने इलाके की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.  लक्ष्मी नगर इलाके में रेनकोट पहनकर आए तीन चोरों ने एक ही दिन में तीन घरों को निशाना बनाया और लाखों रुपये की नकदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित विनीत जैन का कहना है कि शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर वह परिवार के साथ घर से बाहर थे. इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घर लौटने पर उन्होंने देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है, सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी के ताले तोड़कर करीब दो लाख रुपये नकद चोरी हो गए हैं.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन चोर बाइक से आए और रेनकोट पहनकर वारदात को अंजाम दिया, जिससे वे पहचान छुपा सकें. फुटेज में यह भी दिखा कि वे बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से घरों को निशाना बना रहे थे. यही गैंग इलाके के दो अन्य मकानों में भी घुसा और कुल मिलाकर 15 लाख रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण चुराकर फरार हो गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह दिनदहाड़े और त्योहार के दिन चोरी की घटना होना इस बात का सबूत है कि अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है. लक्ष्मी नगर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में एक ही दिन में तीन-तीन वारदातें होना और चोरों का इतनी आसानी से भाग निकलना, सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है.

पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. हालांकि, इलाके के लोग इस घटना से दहशत में हैं और उनका सवाल है कि जब त्योहारों पर अपराधी इतने बेखौफ हैं, तो आम दिनों में सुरक्षा की क्या गारंटी है.

यह घटना केवल एक चोरी नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था पर गहरी चोट है, जो यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हमारी राजधानी में लोग अपने घरों में भी सुरक्षित हैं.

More From Author

यमुनापार के विनोद नगर नेहरू कैंप सेवा बस्ती में वीरेंद्र सचदेवा ने बहनों और बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन

यूपी पुलिस का कांस्टेबल निकला वाहन चोर, दिल्ली से बाइक चोरी कर यूपी में बेचता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *