बांग्लादेश में हिंदू छात्र की हत्या के विरोध में शाहदरा में प्रदर्शन, यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने फूंका प्रधानमंत्री हाजी यूनुस का पुतला

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली के शाहदरा इलाके में शिव मंदिर चौक पर बांग्लादेश में एक हिंदू छात्र की हत्या के विरोध में रविवार को जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला.

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री हाजी यूनुस का पुतला दहन किया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों में घटना को लेकर भारी आक्रोश नजर आया और उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए.

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं. हाल ही में एक हिंदू छात्र की हत्या ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह घटना किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज पर हमला है और इस तरह की घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए.

 

इस मौके पर जय भगवान गोयल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे कथित अत्याचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.  उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम साबित हो रही है.उनका कहना था कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो यूनाइटेड हिंदू फ्रंट देश और दुनिया के विभिन्न मंचों पर इस मुद्दे को उठाता रहेगा.

 

प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर न्याय की मांग की और कहा कि हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर अब चुप नहीं बैठा जाएगा.  उन्होंने भारत सरकार से भी अपील की कि वह कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए ठोस कदम उठाए.

शिव मंदिर चौक पर हुए प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा.मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखी. पुतला दहन के बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया.

 

More From Author

गीता कॉलोनी में दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर से कुचलकर रैपिडो चालक की मौत, चालक फरार

खिचड़ीपुर में नशा मुक्त युवा अभियान को लेकर सर्व समाज की बैठक, अवैध नशे के खिलाफ एकजुट हुआ इलाका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts