नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 इलाके स्थित कोटला गांव के कर्बला मैदान में मोहर्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां पर हर साल की तरह इस बार भी मोहर्रम के मौके पर ताजिया दफन का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए मैदान में एक बड़ा गड्ढा खोदा गया है.जहां ताजियों को विधिपूर्वक दफन किया जाएगा.
कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि इस बार कोटला गांव के कर्बला मैदान में त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी, खिचड़ीपुर, मुल्ला कॉलोनी, न्यू अशोक नगर सहित आस-पास के इलाकों से कुल 30 से 35 ताजिए लाए जाएंगे.जिनका अंतिम पड़ाव इसी मैदान में होगा और यहीं पर परंपरागत तरीके से उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
कमेटी की ओर से कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. कर्बला मैदान की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पानी व अन्य जरूरी इंतजाम समय रहते कर लिए गए हैं. वहीं, कार्यक्रम में आने वाले हजारों लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है. मैदान के प्रमुख हिस्सों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके साथ ही कमेटी की ओर से वालंटियरों की भी तैनाती की गई है. जो भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी आपात स्थिति में मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे.
कमेटी पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों और प्रतिभागियों से अपील की है कि वे परंपराओं का पालन करते हुए भाईचारे और शांति का संदेश फैलाएं और कार्यक्रम को सफल बनाएं.
आपको बता दें की रविवार को मोहर्रम का समापन होगा. इससे पहले अलग-अलग इलाके में ताजिया जुलूस निकाली जाएगी. जिसमें भारी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग हिस्सा लेंगे. जुलूस के बाद ताजिया को लेकर कर्बला के मैदान ले जाया जाएगा. जहां इसका विधिवत रूप से सुपुर दे खाक किया जाएगा.