शकरपुर में लगेगा ‘पुलिस जनता दरबार’, लोगों की समस्याएं सुनने जुटेंगे अफसर

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-

शकरपुर विकास परिषद और थाना शकरपुर, पूर्वी जिला के संयुक्त तत्वावधान में आगामी बुधवार, 30 जुलाई 2025 को शाम 5:30 बजेपुलिस जनता दरबार’ का आयोजन किया जा रहा है.

यह कार्यक्रम अग्रवाल भवन, मधुबन रोड, मास्टर ब्लॉक, शकरपुर, दिल्ली-92 में आयोजित होगा, जहां क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी आमजन की समस्याओं को सीधे तौर पर सुनेंगे और मौके पर ही समाधान की कोशिश की जाएगी.

इस जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे  विनीत कुमार (आई.पी.एस.), अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस, पूर्वी जिला. इसके अलावा  राम किशोर शर्मा, चेयरमैन, डिजीएन, शाहदरा साउथ जोन,  अशोक कुमार, सहायक आयुक्त पुलिस, प्रीत विहार तथा  कमल किशोर, थाना प्रभारी शकरपुर, भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

जनता दरबार को लेकर  राम किशोर शर्मा ने जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और अपनी क्षेत्रीय समस्याएं—जैसे ट्रैफिक, नशा, झपटमारी, घरेलू हिंसा, मोहल्ला सुरक्षा, पार्किंग, अतिक्रमण आदि को लेकर पुलिस अधिकारियों के सामने खुलकर अपनी बात रखें.

उन्होंने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है जब पुलिस अधिकारी आम लोगों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनेंगे।

इस दरबार का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करना और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना है.आयोजकों ने सभी नागरिकों से समय पर पहुंचने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.

More From Author

पति को छोड़कर लिविंग पार्टनर के साथ रह रही महिला नें फांसी लगा कर की आत्महत्या

कनाडा से दी गई थी दिल्ली में युवक की हत्या की सुपारी, मंडावली में चार कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *