नई दिल्ली : आनंद विहार इलाके के क्रॉस रिवर मॉल के पास से मोबाइल छीनकर भागे बदमाशों को पुलिस ने महज कुछ ही मिनटों में 10 किलोमीटर तक पीछा कर विश्वास नगर इलाके से दबोच लिया. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल हीरो स्प्लेंडर बाइक और छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया है
डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि सादी वर्दी में तैनात AATS टीम की नजर कड़कड़डूमा कोर्ट और क्रॉस रिवर मॉल के पास दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी, जो एक हीरो स्प्लेंडर बाइक पर घूमते दिखे. पुलिस कर्मियों को द दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, तभी बाइक सवार बदमाशों ने एक राहगीर से मोबाइल छीनकर वे फरार हो गए.
बिना देर किए AATS टीम हरकत में आई और 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद विश्वास नगर इलाके से दोनों बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लिया. आरोपी के पास से छिना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हो गयी.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अल्ताफ उर्फ फरमान (22) निवासी मौजपुर और फैजान उर्फ सलमान (22) निवासी ब्रह्मपुरी के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और पहले भी चोरी व स्नैचिंग के कई मामलों में लिप्त रह चुके हैं.अल्ताफ पर 6 जबकि फैजान पर 9 मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्नैच किया हुआ रियलमी मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की है, जो 1 जून को न्यू उस्मानपुर इलाके से चोरी हुई थी. पूछताछ में दोनों ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को कबूल किया है, जो उन्होंने क्रॉस रिवर मॉल के पास अंजाम दी थी.
पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि और वारदातों का खुलासा हो सके.
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि बाइक चोरी और स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम कसने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने टीम की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता की सराहना की है.