स्कूटी टच होने पर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यश हत्याकांड के तीनों आरोपी चंद घंटों में पुलिस नें पकड़ा

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली : शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित रानी गार्डन इलाके में शुक्रवार रात हुई युवक यश की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामूली स्कूटी टच की बात पर हुए झगड़े में चाकू से गोदकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्त में ले लिया है.
वारदात के बाद जहां इलाके में दहशत का माहौल था, वहीं मृतक यश के परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था. अब गिरफ्तारी की खबर के बाद परिवार और जनता को आंशिक राहत मिली है.

क्या है मामला:
शुक्रवार रात यश (उम्र 20 वर्ष) अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था, तभी रानी गार्डन इलाके में स्कूटी हल्के से गली में खड़े एक युवक से टकरा गई. इसी मामूली बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई.

पुलिस के अनुसार, कहासुनी के दौरान यश पर तीन लड़कों—अमान, लकी और एक अन्य नाबालिग ने हमला कर दिया. तीनों ने यश का पीछा किया और गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास अमान ने यश की पीठ में चाकू घोंप दिया. यश गंभीर रूप से घायल हो गया और लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी शाहदरा का बयान:

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया, “27 जून की रात करीब 9.41 बजे लक्ष्मी नगर के एक अस्पताल से सूचना मिली कि रानी गार्डन निवासी यश को चाकू लगने के बाद मृत अवस्था में लाया गया है. मौके की जांच व चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपी अमान, लकी और एक अन्य की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की गई. हमारी टीमों ने तीनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ जारी है और वारदात में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी की प्रक्रिया चल रही है।”

इलाके में अब भी तनाव, लोगों में डर का माहौल
घटना के बाद रानी गार्डन और आसपास के इलाकों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. यश की मौत की खबर सुनते ही गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर के बाहर प्रदर्शन किया और ताले तोड़ने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया.

स्थानीय लोग कह रहे हैं कि हाल के महीनों में इस इलाके में झगड़े और अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोग देर रात बाहर निकलने से डरने लगे हैं.

पुलिस की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की पूरी साजिश और आरोपियों की पृष्ठभूमि को खंगाला जा रहा है.आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और वारदात में इस्तेमाल चाकू की तलाश भी की जा रही है.
यश की असमय मौत ने पूरे मोहल्ले को गमगीन कर दिया है। परिजन अब सिर्फ यही कह रहे हैं—हमें हमारे बेटे के लिए इंसाफ चाहिए.

More From Author

गीता कॉलोनी में मामूली टक्कर पर खूनी वारदात, स्कूटी टच होने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

लायंस क्लब अलकनंदा ने MCD स्कूल में लगाया RO वॉटर कूलर, पार्षद मुनेश डेढ़ा नें किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *