नई दिल्ली :-
दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करना एक युवक को भारी पड़ गया. देशी कट्टे से फायरिंग करते हुए उसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्पेशल सेल की AATS टीम हरकत में आ गई. महज कुछ सेकंड के फुटेज से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि
वीडियो में दिख रहे युवक ने देशी कट्टे से हवा में फायरिंग की थी और इसे मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला गया था.वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिससे पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया.
AATS की टीम ने जब वायरल क्लिप की जांच की तो आरोपी का चेहरा कुछ पल के लिए साफ नजर आया. इसके आधार पर टीम ने गुप्त सूचनाओं और तकनीकी मदद से उसकी पहचान कर उसे पकड़ने की योजना बनाई.
इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ (IC/AATS) के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कृष्ण, संदीप और कांस्टेबल मोनू व विशाल की टीम ने कर्दमपुरी इलाके में दबिश देकर आरोपी सलमान उर्फ सल्लू को उसके धर दबोच लिया गया. उसके पास से एक देशी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
थाना ज्योति नगर में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में सलमान ने स्वीकार किया कि उसने शौक में हथियार खरीदा था और सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के लिए फायरिंग की थी
उसने यह भी खुलासा किया कि उसने यह हथियार कहां से खरीदा, जिसके आधार पर आगे की जांच जारी है.
पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. AATS की यह कार्रवाई ऐसे सभी लोगों के लिए चेतावनी है जो सोशल मीडिया पर ‘दबंगई’ दिखाने के चक्कर में कानून तोड़ते हैं.