कांवड़ यात्रा मार्ग पर बिछाए गए कांच के टुकड़े, भाजपा विधायक संजय गोयल ने बताया साजिश

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-
दिल्ली के शाहदरा इलाके में जीटी रोड पर कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही स्थानीय भाजपा में विधायक संजय गोयल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पाया कि काफी दूर तक कावड़ मार्ग पर छोटे-छोटे कांच के टुकड़े पड़े हुए हैं. उन्होंने खट्टा की जानकारी पुलिस को दी है और कार्रवाई की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ कावड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े की सफाई का काम शुरू हो गया है. संजय गोयल ने कहा कि यह घटना केवल एक संयोग नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश की ओर इशारा करती है.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात तक़रीबन 10 बजे जीटी रोड पर चिंतामणि चौक से लेकर शाहदरा फ्लाईओवर तक लगभग 1 किलोमीटर के क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में कांच के नुकीले टुकड़े बिखरे मिले.

विधायक संजय गोयल नें बताया साजिश

शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय गोयल मौके पर तुरंत पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आशंका जताई कि यह भोले भक्तों को नुकसान पहुंचाने की सोची-समझी साजिश हो सकती है। “अगर कोई कांवड़िया इन कांच के टुकड़ों पर पैर रखकर घायल हो जाता है, तो उसकी कांवड़ खंडित मानी जाती है. यह यात्रा की पवित्रता को तोड़ने की नीयत है,

विधायक ने मौके से ही जीटीबी एनक्लेव और सीमापुरी थाना पुलिस को सूचना दी. दोनों थानों के प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मार्ग की जांच शुरू की. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि शरारती तत्वों की पहचान हो सके.

क्षेत्र के लोगों ने बताया सामाजिक सौहार्ट बिगड़ने की कोशिश

कांवड़ यात्रा के आयोजकों मनोज शर्मा, लखन गौतम और नीतीश शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह श्रद्धा पर चोट है। “अगर कोई भी कांवड़िया घायल होता है, तो उसकी यात्रा अधूरी मानी जाती है. यह न सिर्फ धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश भी है,

कांवड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे :- कपिल मिश्रा

वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि PWD और नगर निगम की टीमें तत्काल प्रभाव से सफाई अभियान में जुट गई हैं

साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि “कांवड़ यात्रा में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी। दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और FIR दर्ज करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे.

घटना के बाद स्थानीय लोगों और भक्तों में आक्रोश है, लेकिन प्रशासन की तत्परता और निगरानी से हालात काबू में हैं.धार्मिक आयोजन की पवित्रता बनाए रखने और समाज में शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

More From Author

कृष्णा नगर के शिव मंदिर बाबोसा धाम की दीवार के पास अतिक्रमण से मिलेगी मुक्ति, होगा सौंदर्यकरण

भाजपा पार्षद रेनू चौधरी की बिगड़ी बोल, मीट शॉप दुकनदार से कहा मुर्गे की तरह उल्टा लटकेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *