नई दिल्ली :- दिल्ली देहरादून हाईवे व दिल्ली सहारनपुर हाईवे (709B) का उद्घाटन न होने से नाराज़ करावल नगर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने रविवार शाम 4 बजे सोनिया विहार थाने के पास नवनिर्मित हाईवे पर महायज्ञ का आयोजन किया.
करावल नगर परिवर्तन संघर्ष समिति के तत्वाधान में की गई इस महायज्ञ में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और उद्घाटन में हो रही देरी के खिलाफ आवाज़ बुलंद की.
करावल नगर परिवर्तन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस महायज्ञ का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि दिलाना है, ताकि हाईवे जल्द से जल्द जनता के लिए खोला जाए.उनका कहना था कि निर्माण पूरा होने के बावजूद उद्घाटन न होना जनता के साथ अन्याय है.
लोगों ने बताया कि उद्घाटन में हो रही देरी से रोज़ाना हज़ारों लोग ट्रैफिक जाम में फंसते हैं, विशेषकर खजूरी खास और आसपास के इलाकों में, इससे मरीजों, स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
संघर्ष समिति के आंदोलन को अब व्यापक समर्थन मिलने लगा है. न सिर्फ करावल नगर बल्कि पड़ोसी विधानसभा क्षेत्रों से भी लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों ने भी समर्थन जताते हुए कहा कि यह जनता का हक है और इसके उद्घाटन में अब देर नहीं होनी चाहिए.
संघर्ष समिति का कहना है कि क्षेत्र के लोग लगातार उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से लगातार सड़क का उद्घाटन करने की मांग की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद मांग पूरी नहीं हो रही है. लोगों का कहना है कि जहां तक निर्माण कार्य पूरा हो गया है वहां तक सड़क का उद्घाटन कर दिया जाए.
वही दिल्ली देहरादून हाईवे के उद्घाटन को लेकर यमुना paar.com में जब केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री व पूर्वी जिले के सांसद हर्ष मल्होत्रा से बात की तो उनका कहना है कि मानसून के बाद इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा. वहीं सूत्रों का कह रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सड़क को जनता को समर्पित कर सकते हैं.