पटपड़गंज CPE स्टडी सर्किल: ज्ञान, सेवा और समाज के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई दिल्ली :- पटपड़गंज CPE स्टडी सर्किल ( Patparganj CPE Study cricle ) की स्थापना वर्ष 2000 में नॉर्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल (NIRC) ऑफ द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की पहल पर की गई थी. इसकी नींव सीए सुधीर कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में रखी गई, जबकि उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता ICAI के पूर्व अध्यक्ष सीए वेद जैन थे. यह स्टडी सर्किल ICAI की Continuing Professional Education (CPE) पहल के अंतर्गत स्थापित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के कौशल वृद्धि और ज्ञान विस्तार को सुनिश्चित करना है.

नियमित और बहुआयामी सेमिनारों का आयोजन

इस स्टडी सर्किल की सबसे बड़ी ताकत इसकी निरंतरता और गुणवत्ता है. यहां हर साल करीब 100 CPE घंटे के तहत दो साप्ताहिक सेमिनार आयोजित किए जाते हैं. इन सेमिनारों में इनकम टैक्स, कंपनी कानून, GST, AI, अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स और ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होती है. बजट से जुड़े सेमिनारों में तो एक साथ 800 से अधिक सदस्य हिस्सा ले चुके हैं, जो इसकी लोकप्रियता और प्रासंगिकता को दर्शाता है.

30 से 750 तक का सफर

इस संस्था ने मात्र 30 सदस्यों से शुरुआत की थी और आज इसकी सदस्य संख्या बढ़कर 750 तक पहुंच चुकी है.दिल्ली के लगभग 30000 सक्रिय सीए में से 8000 से अधिक सदस्य पटपड़गंज CPE स्टडी सर्किल द्वारा आयोजित सेमिनारों में हिस्सा ले चुके हैं, जो इसे राजधानी के सबसे बड़े स्टडी सर्किलों में से एक बनाता है.

शीर्ष वक्ताओं की उपस्थिति

पटपड़गंज CPE स्टडी सर्किल के मंच पर ICAI के लगभग सभी पूर्व अध्यक्षों सहित कई राष्ट्रीय स्तर के वक्ता उपस्थित रह चुके हैं. इनमें टैक्स गुरु डॉ गिरीश आहूजा, सीए अनिल गुप्ता, सीए बिमल जैन, सीए सुधीर चंद्रा (पूर्व चेयरमैन CBDT), और श एस के गोयल (पूर्व चेयरमैन CBEC) जैसी हस्तियां शामिल हैं.

सामाजिक दायित्वों में अग्रणी

सिर्फ पेशेवर ज्ञान तक सीमित न रहते हुए, स्टडी सर्किल ने समाज और समुदाय के प्रति भी सक्रिय भूमिका निभाई है. इसके तहत आध्यात्मिक वार्ताएं, फैमिली विज़िट्स, BSE समृद्धि क्रिकेट टूर्नामेंट, योग सत्र, हास्य कवि सम्मेलन, स्विमिंग गतिविधियां और प्रयागराज के महाकुंभ का पावन दौरा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. इसके अतिरिक्त, वित्त मंत्री के समक्ष प्रोफेशनल्स की वास्तविक समस्याएं भी यह संस्था समय समय पर प्रस्तुत करती रही है.

सम्मान और मान्यता

पटपड़गंज CPE स्टडी सर्किल को NIRC द्वारा कई बार Best Study Circle of the Northern Region के सम्मान से नवाजा जा चुका है.सहयोग और निष्पक्षता की भावना के तहत, संस्था ने बाद में अन्य स्टडी सर्किलों को भी आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए खुद को नामांकन से अलग कर लिया, जो इसके मूल्यों और समर्पण को दर्शाता है.

More From Author

कृष्णा नगर विधायक डॉ अनिल गोयल ने विधानसभा में उठाया क्षेत्र की जाम और अतिक्रमण की समस्या, मंत्री से हस्तक्षेप की मांग

MCD की मिलीभगत से मयूर विहार में अवैध निर्माण बेलगाम, सीवर और पाइपलाइन पर भी हो रहा कब्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *