एस.के.सिन्हा/एम.खान
ई दिल्ली:- कृष्णा नगर में सौंदर्यीकरण और बेहतर यातायात व्यवस्था की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए विधायक डॉ अनिल गोयल की पहल पर सोमवार को एसडीएम ऑफिस गीता कॉलोनी के सामने स्थित गोलचक्कर के सौंदर्य करण कार्य का शुभारंभ किया गया.
यह गोलचक्कर कृष्णा नगर का मुख्य मार्ग है जो दिल्ली पूर्वी दिल्ली और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है. जहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं इस कारण ट्रैफिक प्रबंधन और क्षेत्र की छवि दोनों के सुधार के लिए यहां सौंदर्यीकरण और संरचनात्मक बदलाव जरूरी माने जा रहे थे.
कार्यक्रम में निगम पार्षद नीमा भगत विधायक प्रतिनिधि वरुण जैन मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, महामंत्री यश गुलाटी, महामंत्री नेहा वशिष्ठ सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.सभी ने विधायक डॉ अनिल गोयल के इस प्रयास की सराहना की.
विधायक डॉ अनिल गोयल ने मौके पर कहा कि कृष्णा नगर के विकास और सुंदरता में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी. क्षेत्र की सड़कें चौराहे और सार्वजनिक स्थल आधुनिक और आकर्षक बनाए जाएंगे. ताकि यहां से गुजरने वाला हर व्यक्ति एक सकारात्मक अनुभव लेकर जाए.
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है आने वाले समय में और भी कई विकास योजनाएं क्षेत्र में शुरू की जाएंगी.
निगम पार्षद नीमा भगत ने कहा कि इस पहल से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी बल्कि क्षेत्र की पहचान भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी.
विधायक प्रतिनिधि वरुण जैन ने बताया कि यह मार्ग उत्तर प्रदेश से आने जाने वाले लोगों के लिए भी बेहद अहम है और इसके उन्नयन से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
स्थानीय लोगों ने भी इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से गोलचक्कर के सौंदर्यीकरण की आवश्यकता महसूस हो रही थी अब विधायक डॉ अनिल गोयल की पहल से यह काम शुरू हुआ है तो क्षेत्र की छवि में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.