नई दिल्ली :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गांधी नगर इलाके में जरूरतमंदों के लिए सेवा और संवेदना का उदाहरण देखने को मिला. पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल के नेतृत्व में भगवान दास कोठी के पास लेबर चौक पर मजदूरों के लिए गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मजदूरी, मिस्त्री और बढ़ई का काम करने वाले करीब 260 श्रमिकों को ठंड से राहत देने के लिए गर्म टोपी और जुराबें वितरित की गईं.
कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन श्रमिकों की मदद करना था, जो रोजाना दिहाड़ी पर काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन सीमित आय के चलते ठंड से बचाव के जरूरी साधन नहीं जुटा पाते. कार्यक्रम के दौरान मजदूरों के चेहरों पर संतोष और राहत साफ दिखाई दी.कई मजदूरों ने इसे उनके लिए बड़ी मदद बताया.
इस सेवा कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रांत के सह बौद्धिक प्रमुख सतीश शर्मा, जिला कार्यवाह लोकेश कुमार और भाजपा शाहदरा जिला मंत्री कंचन शर्मा का सहयोग रहा. कार्यक्रम के दौरान सतीश शर्मा ने कहा कि ठंड लगातार बढ़ रही है और ऐसे समय में समाज के हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गर्म वस्त्रों के साथ-साथ हीटर, कंबल और जरूरी दवाइयों का वितरण भी किया जाना चाहिए, ताकि कमजोर वर्ग को ठंड के मौसम में राहत मिल सके.
पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा कि मजदूर समाज की रीढ़ हैं. उनके परिश्रम से बने मकानों और इमारतों में लोग सुरक्षित और आरामदायक जीवन जीते हैं, लेकिन खुद मजदूरों के पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं होते. परिवार की जिम्मेदारियों के बीच वे अपने लिए गर्म कपड़े तक नहीं खरीद पाते.इसी पीड़ा को समझते हुए पिछले आठ वर्षों से लगातार मजदूर भाइयों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया जा रहा है.
उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि जरूरतमंदों की मदद को अपना दायित्व समझें, ताकि मेहनतकश लोगों का जीवन कुछ आसान हो सके। कार्यक्रम में प्रशांत तिवारी, दिनकर शर्मा और निर्मल कुमार भी मौजूद रहे. इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि सच्ची सेवा वही है, जो सबसे कमजोर व्यक्ति तक पहुंचे.
