पूर्वी दिल्ली के डीसीपी कार्यलय के पास लूट का विरोध करने पर बदमाश नें युवक को मारा चाकू

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली:-
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र में स्थित डीसीपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर गुरुवार रात एक युवक पर लूट की कोशिश के दौरान चाकू से हमला कर दिया गया जिससे वह घायल हो गया यह वारदात राजधानी की कानून व्यवस्था और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है क्योंकि यह घटना पुलिस के उच्च अधिकारियों के कार्यालय के बिलकुल पास हुई है

पीड़ित युवक मीत ने बताया कि वह गुरुवार रात करीब 9 बजे आईपी एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन से उतरकर पैदल गाजीपुर गांव की ओर जा रहा था जैसे ही वह मायो इंटरनेशनल स्कूल के पास पहुंचा तो एक युवक ने अचानक उसका रास्ता रोक लिया और मोबाइल छीनने की कोशिश की जब मीत ने इसका विरोध किया तो हमलावर ने उस पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई घायल होने के बावजूद मीत ने साहस दिखाते हुए हमलावर को धक्का देकर खुद को छुड़ाया और किसी तरह भागकर जान बचाई

घटना की सूचना मिलते ही मधु विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक से पूछताछ कर उसका बयान दर्ज किया. फिलहाल पीड़ित का इलाज चल रहा है और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके.

इस वारदात ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है लोगों का कहना है कि जब डीसीपी ऑफिस जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह के पास ही आम नागरिकों पर हमले हो सकते हैं तो फिर बाकी इलाकों में लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी है लोगों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और पुलिस उपस्थिति मजबूत करने की मांग की है.

पूर्वी दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा हालांकि डीसीपी ऑफिस के पास इस तरह की वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर करता है.

More From Author

गांधी नगर में करोड़ों की सरकारी जमीन पर भूमाफिया ने किया कब्ज़ा का प्रयास, MCD बेखबर

गुरु अंगद नगर में फिर अवैध निर्माण की शिकायत बिल्डर पर बाय-लॉज और कोर्ट आदेशों की अवहेलना का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *