शकरपुर में आयोजित हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, श्रोताओं की उमड़ी भीड़

Yamunapaar Desk

एस.के.सिन्हा/एम.खान

नई  दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के शकरपुर जिला का स्थित अग्रवाल भवन में शकरपुर विकास परिषद पूर्वी दिल्ली और हिंदी अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में शाहदरा साउथ जोन चेयरमैन रामकिशोर शर्मा के नेतृत्व में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ.

इस कवि सम्मलेन में मशहूर हिंदी कवियों ने अपनी रचनाओं, शेर, शायरी और कविताओं के माध्यम से देशभक्ति और भक्ति का सुंदर संगम प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम के दौरान कवियों की ओजस्वी पंक्तियों पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी और श्रोताओं के दिलों में देशप्रेम का उत्साह भर गया.

कार्यक्रम में संघ विचारक व पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा,  विधायक अरविन्दर सिंह लवली, विधायक डॉ अनिल गोयल, विधायक रविकांत, दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति की चेयरमैन सत्या शर्मा, सहायक सचिव मुकेश शर्मा सहित कई स्थानीय गणमान्य अतिथि मौजूद रहे..सभी अतिथियों का आयोजक रामकिशोर शर्मा नें स्वागत किया.

राम किशोर शर्मा ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत हिंदी अकादमी के सहयोग से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन  किया गया.

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में राष्ट्रीयता का माहौल है और कवियों ने अपने शब्दों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया.उन्होंने राकेश सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर आकर सभी को आशीर्वाद दिया, यह उनके लिए सम्मान और गौरव की बात है.

कार्यक्रम में पहुंची सत्या शर्मा ने इस आयोजन के लिए रामकिशोर शर्मा को बधाई दी.

कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने इस आयोजन के लिए रामकिशोर शर्मा का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के कवियों को सोने का मौका मिला यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. सफल आयोजन के लिए रामकिशोर शर्मा जी का दिल से धन्यवाद है. लोगों ने बताया कि रामकिशोर शर्मा शकरपुर वार्ड के लोगों के कामों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. समुद्र के लोगों की मांग पर ही उन्होंने कभी सम्मेलन का आयोजन करवाया है.

More From Author

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने बाबरपुर में निकाला तिरंगा यात्रा, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लिया हिस्सा

स्वतंत्रता दिवस पर जमकर हूई पतंगबाजी, सीलमपुर विधायक चौधरी जुबेर भी पतंग उड़ाते आए नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *