यमुनापार में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण : रोहताश नगर के तिकोना पार्क से NFL ने दी अभियान को शुरुआत

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली/एम.खान: National Fertilizers Limited (NFL) ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में व्यापक वॉल पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण अभियान का शुभारंभ रोहताश नगर स्थित तिकोना पार्क से किया. इस पहल का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक जागरूकता को बढ़ावा देना है.

तिकोना पार्क में प्रारंभ हुआ यह कार्य स्थानीय निवासियों के बीच विशेष सराहना का विषय बना है. कलात्मक चित्रों और प्रेरक संदेशों ने पार्क को अधिक आकर्षक और शिक्षाप्रद रूप प्रदान किया है. NFL के इस अभियान के तहत शाहदरा नॉर्थ ज़ोन के कुल लगभग 60 स्थलों पर वॉल पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य चरणबद्ध रूप से किया जाएगा.

National Fertilizers Limited (NFL) will beautify 60 locations in Shahdara North Zone.

इस पहल में CVO, National Fertilizers Limited तथा MCD शाहदरा नॉर्थ ज़ोन के पूर्व अतिरिक्त आयुक्त, अमित कुमार शर्मा की विशेष रुचि रही है, और उन्होंने अभियान की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखते हुए इसके प्रभावी संचालन को सुनिश्चित किया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा की “स्वच्छ, सुव्यवस्थित और प्रेरणादायक सार्वजनिक स्थान किसी भी आधुनिक शहर की पहचान होते हैं. NFL का यह प्रयास नागरिकों में स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता को मजबूत करने की दिशा में अत्यंत महत्त्वपूर्ण और अनुकरणीय पहल है।”

स्थानीय समुदाय एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने इस अभियान को शहरी स्वच्छता तथा सौंदर्यीकरण का उत्कृष्ट मॉडल बताया है. उनका मानना है कि ऐसे प्रयास न केवल सार्वजनिक स्थलों की छवि को बेहतर बनाते हैं, बल्कि नागरिक व्यवहार और सामाजिक चेतना में भी सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं.

NFL की यह पहल कंपनी की सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो स्वच्छ, सुरक्षित और प्रेरणादायक शहरी पर्यावरण के निर्माण में सार्थक योगदान देती है.

NFL की इस पहल की स्थानीय लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि एनएफएल की इस प्रयास से न केवल वॉल पेंटिंग और सौंदर्य करण कार्य हो रहा है बल्कि वॉल पेंटिंग के माध्यम से अलग-अलग संदेश भी दिया जा रहा है.

More From Author

रात के अंधेरे में हसीनाओं से सावधान : हत्या करने से भी नहीं डरता यह गिरोह

गीता कॉलोनी में पांच सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास, स्थानीय आवागमन को मिलेगी बड़ी राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts