शाहदरा के फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में सीवर लाइन का विधायक संजय गोयल ने किया शिलान्यास

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली / एस.के.सिन्हा/एम.खान

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार को आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया.

विधायक संजय गोयल ने गली नंबर 3 एवं गली नंबर 6 से गली नंबर 7 तक नई सीवर लाइन का विधिवत शिलान्यास किया. लंबे समय से उद्योगपतियों और स्थानीय निवासियों की मांग रही यह परियोजना अब पूरी हो जाने से पूरे औद्योगिक क्षेत्र को बड़ी राहत मिलेगी.

कार्यक्रम के दौरान विधायक संजय गोयल ने कहा कि फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया दिल्ली के प्रमुख औद्योगिक इलाकों में गिना जाता है और यहां काम करने वाले उद्योगपति तथा श्रमिक राजधानी की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हैं.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है. नई सीवर लाइन लगने से जलभराव और गंदगी की समस्या खत्म होगी और उद्योग भी निर्बाध रूप से संचालित हो पाएंगे.

फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन ने विधायक संजय गोयल के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की. एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. अनिल गुप्ता, अध्यक्ष हरीश गर्ग, महासचिव विनीत जैन और कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्षों से उद्योगपति इस समस्या से जूझ रहे थे.

नई सीवर लाइन से न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का समाधान होगा बल्कि उद्योग क्षेत्र की छवि भी बेहतर होगी और औद्योगिक गतिविधियों की रफ्तार को नई गति मिलेगी.

महासचिव विनीत जैन ने विशेष रूप से कहा कि “विधायक संजय गोयल जी ने जिस तत्परता से हमारी समस्या को समझा और समाधान कराया, उसके लिए पूरा उद्योगपति वर्ग उनका आभारी है. इस सीवर लाइन का शुभारंभ क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्य उद्योगपतियों और स्थानीय नागरिकों के जीवन को आसान बनाने वाला है.

इस मौके पर विधायक संजय गोयल ने भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और उद्योगपतियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग और सुझावों से ही क्षेत्र का विकास संभव हो रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगपति, व्यापारी और एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे. सभी ने विधायक संजय गोयल के इस कदम की सराहना करते हुए इसे शाहदरा के औद्योगिक क्षेत्र की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है.

More From Author

सिग्नेचर ब्रिज से महिला ने लगाई यमुना में छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जगतपुरी में बिजली के खंभे पर लगी आग से मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *